
नागपुर महानगर पालिका आयुक्त डॉ• अभिजीत चौधरी जी 23 सितंबर सोमवार को सेमिनरी हिल्स एयरफोर्स मे “एक पेड़ मां के नाम”अभियान की शुरूआत करेगे। इस कार्यक्रम मे महानगर पालिका अतिरिक्त आयुक्त श्री अजय चरथांकर जी और अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण भी उपस्थित रहेगे। सोमवार 23 सितंबर को “एक पेड़ मां के नाम” अभियान मे सभी दस जोन मे अनेक स्थानों पर वृक्षारोपण का कार्य किया जायेगा। नगरनिगम प्राधिकरण आम नागरिकों से इस अभियान मे अधिक से अधिक संख्या मे भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करता है।इस अभियान का मूल उद्देश्य पर्यावरण की रक्षा करना एवं नागपुर शहर को स्वच्छ सुंदर हर भरा बनाना है। यह पहल “स्वच्छता ही सेवा है2024” अभियान का एक अंग है।