
कुशीनगर । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व स्वास्थ्य विभाग की ओर से एड्स जागरूकता शिविर का अयोजन आज स्वशासित मेडिकल काॅलेज में प्रधानाचार्य डा० आर०के०शाही, मुख्य चिकित्याअधीक्षक व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुशीनगर के अपर जिला जज/ सचिव शैलेन्द्र मणि त्रिपाठी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज से एड्स को 2030 तक जड़ से खत्म करना है। इस कार्यक्रम के माध्यम से यह संदेश दिया गया है कि एड्स पीड़ित से किसी प्रकार का कोई भेदभाव न हो। एड्स पीड़ित व्यक्ति भी समाज का ही हिस्सा है। जिला अस्पताल में एड्स रागियों के लिये मुफ्त में जाँच व दवा की सुविधा उपलब्ध है। एड्स पीड़ित को बिना किसी लोक-लज्जा के अपनी बात को अस्पताल जाकर बताना है तथा अपना ईलाज कराना है। कार्यक्रम में उपस्थित प्रधानाचार्य, मुख्य चिकित्या अधीक्षक, तथा अपर जिला जज/सचिव द्वारा विस्तार से एड्स के बारे में उपस्थित लोगों को बताया गया।
इस अवसर पर जिला क्षय रोग अधिकारी डा० ऋचा बर्नवाल, परामर्शदाता इन्द्रजीत राय, समाज कल्याण विभाग के प्रतिनिधि व अन्य बहुत से लोग उपस्थित रहे।