
कोरबा:- ग्राम मित्र समाज सेवी संस्था द्वारा क्राइ के सहयोग से कुपोषण मुक्त अभियान को लेकर जिला स्तरीय कार्यशाला किया गया। जिसमें सर्व प्रथम संस्था प्रमुख मुनिव शुक्ला के द्वारा संस्थागत परिचय कराते हुए कार्यशाला के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताये कि जिले के दूरस्थ अंचलों के लोगों में कुपोषण व एनीमिया के प्रति जागरूकता हो ।महिला एवं बाल विकास जिला अधिकारी गजेंद्र देव सिंह के द्वारा कुपोषण को दूर करने के लिए आइ सी डी एस विभाग की ओर से कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है जिसमें 3 से 5 वर्ष के बच्चों को नियमित रूप से नाश्ता और गरम भोजन दिया जा रहा है साथ में गर्भवती, शिशुवती महिलाओं को पौष्टिक युक्त रेडी टू ईट दिया जा रहा है उसे सभी को सेवन करने के लिए प्रेरित किये और गांव के लोगों को जागरूकता करने के सुझाव दिये।स्वास्थ्य विभाग से कपूर चंद देवांगन के द्वारा बताया गया कि बेटियों की सही उम्र में शादी करना चाहिए ताकि बच्चे भी कुपोषित न हो ,साथ में समय समय पर अपनी खून की जाँच कराते रहनी चाहिए।
पोषण आहार पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। शिक्षा विभाग से कलस्टर समन्वयक राकेश कौशिक के द्वारा बताया गया कि जिस तरह आंगनवाड़ी मे तिरंगा भोजन दिया जाता है उसी तरह हर रोज घर में भी तिरंगा भोजन का सेवन करें ,साथ ही गांव में उपलब्ध हरा, पीला, और सफ़ेद कलर में पौष्टीक खाद्य पदार्थ मिलता है, उनका सेवन करनी चाहिए ।उसके बाद अग्रसेन महाविद्यालय के प्रोफेसर राजेश एक्का के द्वारा जैविक खेती को प्रोत्साहित किये, ताकि हमारा भोजन केमिकल रहित हो और हमारा शरीर स्वस्थ रहे। उपस्थित प्रतिभागियों को चार समूह बनाकर उन्हें कुपोषण एवं एनीमिया मुक्त बनाने हेतु ग्राम स्तर जिम्मेदारी व कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में गांव से सक्रिय महिला,किशोरी बालिका, सक्रिय पुरुष, ग्राम मित्र के कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन कार्यकर्ता त्रिलोकी नाथ चौहान के द्वारा किया गया।