A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशछत्तीसगढ़झारखंडदेशमध्यप्रदेशराजस्थान

चार नायब तहसीलदार डिमोट, कानूनगो बनाए

 

 

कोर्ट के आदेशों पर राजस्व विभाग ने जारी किए निर्देश, तीन कानूनगो बने नायब तहसीलदार

 

 

 

 

कोर्ट के आदेशों पर प्रदेश सरकार ने चार नायब तहसीलदार डिमोट करके कानूनगो बनाया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व विभाग ओंकार चंद शर्मा ने इसके आदेश जारी किए हैं। कोर्ट के आदेशों पर राजस्व विभाग ने नायब तहसीलदार की संशोधित वरिष्ठता सूची जारी की है। विभाग की ओर से जारी की गई संशोधित वरिष्ठता सूची के अनुसार इकबाल सिंह नायब तहसीलदार मैहतपुर, प्रवेश कुमारी नायब तहसीलदार हरोली, शुभ कुमारी नायब तहसीलदार ईसपुर और रमन कुमार नायब तहसीलदार बंगाणा को डिमोट करके कानूनगो बनाया है।

 

 

 

 

 

इन चार नायब तहसीलदारों वर्ष 2022 में पदोन्नति दी गई थी, जिसके बाद ऊना जिला के कुछ कानूगो द्वारा वरिष्ठता सूची को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। कोर्ट के आदेशों पर राजस्व विभाग ने अब नायब तहसीलदार के लिए अधिकारियों की संशोधित वरिष्ठता सूची जारी की है। विभाग ने कानूनगो श्री राम जो उपायुक्त कार्यालय ऊना में तैनात हैं, सूर्य प्रकाश कानूनगो एसडीएम कार्यालय हरोली, जोगिंद्र कुमार, कानूनगो बंगाणा को पदोन्नति देकर नायब तहसीलदार बनाया है। कानूनगो सतीश कुमार, जोगिंद्र कुमार, बलजीत सिंह, सूर्य प्रकाश, श्रीराम, बलजीत और अश्वनी कुमार ने उच्च न्यायलय के फैसले का स्वागत किया है

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!