A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेदेशव्यापार
Trending

शेयर बाजार में भारी उथल-पुथल; 984 अंक टूटा सेंसेक्स,..शेयर बाजार में कोहराम: 17 दिनों में ₹45 लाख करोड़ डूबे, कब थमेगी गिरावट?

शेयर बाजार में बिकवाली जारी, ऊपरी स्तरों से निफ्टी 10% टूटा, सेंसेक्स अपने हाई से 8300 अंक नीचे...

Stock Market Crash: बुधवार 13 नवंबर को शेयर बाजार में कोहराम मच गया। सेंसेक्स जहां 984 प्वाइंट टूट गया, वहीं निफ्टी भी 324 अंक टूट गया। स्टॉक मार्केट में पिछले 17 दिनों से जारी लगातार गिरावट ने निवेशकों के मन में डर का माहौल बना दिया है। कुछ इसे करेक्शन बता रहे हैं तो कई इस बात को लेकर डरे हुए हैं कि गिरावट का असर अब बड़ी कंपनियों प भी नजर आने लगा है। आखिर क्या है शेयर बाजार में गिरावट की वजह और कब तक इसके संभलने की उम्मीद है, जानते हैं।

17 दिन में निवेशकों के 45 लाख करोड़ रुपए डूबे
बता दें कि 27 सितंबर को BSE का मार्केट कैप 477 लाख करोड़ रुपये था, जो 13 अक्‍टूबर, 2024 को सिर्फ 432 लाख करोड़ रुपये रह गया है। पिछले 17 दिनों में निवेशकों ने शेयर बाजार में 45 लाख करोड़ रुपए डुबो दिए हैं। इसके चलते अब इन्वेस्टर्स के बीच डर का माहौल देखा जा रहा है।

शेयर बाजार (Stock Market) में हर रोज बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. बीते कारोबारी दिन सेंसेक्स-निफ्टी (Sensex-Nifty) में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी, तो आज बुधवार को भी दलाल स्ट्रील लाल-लाल नजर आई. गिरावट के साथ कारोबार शुरू करने के बाद मार्केट क्लोज होने तक दोनों इंडेक्स उबर नहीं पाए. एक ओर सेंसेक्स 984 अंक टूटकर बंद हुआ, तो वहीं 282 अंक की गिरावट के साथ क्लोज हुआ. इस बीच Reliance, TATA से लेकर Adani, Mahindra तक के शेयरों में बड़ी गिरावट आई.

लगातार दूसरे दिन बड़ी गिरावट
शेयर बाजार में मंगलवार की तरह बुधवार को भी बड़ी गिरावट आई. BSE Sensex पिछले बंद 78,675.18 के लेवल से टूटकर 78,495.53 के स्तर पर खुला और कुछ देर के कारोबार में ही 500 अंक से ज्यादा फिसलकर 78,131.36 के लेवल तक गिर गया. जैसे-जैसे कारोबार आगे बढ़ा ये गिरावट और भी तेज होती गई. देखते ही देखते बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स 1000 अंक से ज्यादा टूटकर 77,533.30 के निचले स्तर तक आ गया. हालांकि, शेयर बाजार में कारोबार खत्म होने पर ये 984.23 अंक या 1.25 फीसदी फिसलकर 77,690 के लेवल पर क्लोज हुआ.

दूसरी ओर NSE NIfty ने भी गिरावट के साथ कारोबार शुरू किया और सेंसेक्स की तरह इसके टूटने की रफ्तार भी बढ़ने लगी. दिनभर लाल रंग में कारोबार करते हुए निफ्टी-50 भी 374 अंक तक फिसला था. हालांकि, मार्केट क्लोज होने पर ये गिरावट कुछ कम हुई, लेकिन इसके बावजूद इंडेक्स 324.40 अंक या 1.36 फीसदी की गिरावट के साथ 23,559.05 के लेवल पर बंद हुआ.

डेढ़ महीने से जारी है गिरावट का खेल
शेयर बाजार में भले ही बीते दो दिनों से लगातार बड़ी गिरावट आ रही है, लेकिन एक-दो दिनों को छोड़ दें, तो पिछले करीब डेढ़ महीने से ज्यादा समय से बाजार टूटने का सिलसिला जारी है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस अवधि में Nifty अपने 52 वीक के हाई लेवल 26,277 से करीब 10 फीसदी टूट चुका है. वहीं दूसरी ओर Sensex की अगर बात करें, तो ये अपने ऑल टाइम हाई 85,978 से 8,288 अंक तक गिर गया है.

कल 5 तो आज 8 लाख करोड़ रुपये स्वाहा
शेयर बाजार में मंगलवार की गिरावट के चलते बीएसई के मार्केट कैप में करीब 5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई थी और BSE MCap घटकर 4.38 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया था. लेकिन आज एक और बड़ी गिरावट के बीच ये एक झटके में 8 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा कम हो गया और गिरकर 4,30,36,059 करोड़ रुपये रह गया.

सबसे ज्यादा टूटे ये 10 शेयर
बुधवार को शेयर बाजार में गिरावट के बीच जिन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली. बड़ी कंपनियों के जो शेयर बुरी तरह टूटे, तो Tata Steel (3.40%), M&M (3.23%), Adani Ports (2.82%), SBI (2.18%), JSW Steel (2.17%), HDFC Bank (2.16%), IndusInd Bank (1.89%), Kotak Bank (1.87%) और Reliance (1.64%) गिरकर बंद हुआ.

मिडकैप और स्मॉलकैप भी लाल-लाल
बैंक निफ्टी (Bank Nifty) में 1000 अंक की बड़ी गिरावट देखने को मिली. तो वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप कैटेगरी दोनों लाल रंग में रंगी दिखीं. मिडकैप में शामिल Suzlon Share (8.94%), PSB (5.50%), UCO Bank (4.93%), Biocon Share (4.76%), Paytm (4.58%) और GICRE Share (4.75%) की गिरावट लेकर बंद हुआ. वहीं स्मॉलकैप में Kopran Share 17.88%, RTN India Share 7.89% तक फिसला.

भारत में बेंचमार्क शेयर सूचकांक लगातार पांचवें दिन गिरकर कई महीनों के निचले स्तर पर पहुंच गए। यह गिरावट कई कारकों के कारण हुई, जिसमें अपेक्षाकृत कमजोर दूसरी तिमाही की आय, विदेशी निवेशकों की ओर से निरंतर और बढ़ती घरेलू मुद्रास्फीति शामिल है। बुधवार के कारोबारी सत्र के दौरान बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैप 6.8 लाख करोड़ रुपये घटकर 430.45 लाख करोड़ रुपये रह गया।

सेंसेक्स में सवा फीसदी की गिरावट
सेंसेक्स 984 अंक या 1.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 77,691 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 324 अंक या 1.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,559 अंक पर बंद हुआ। सभी क्षेत्रीय सूचकांक लाल निशान पर बंद हुए। दलाल स्ट्रीट पर हर गुजरते दिन के साथ मंदी का शोर बढ़ता जा रहा है क्योंकि निफ्टी अब अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 26,277 से 10% नीचे आ गया है। वहीं, सेंसेक्स अपने शिखर से लगभग 8,300 अंक गंवा चुका है। जबकि मुख्य सूचकांक यदि शिखर से 20% नीचे गिरते हैं तो उन्हें मंदी की गिरफ्त में माना जाता है।

बुधवार को बीएसई सेंसेक्स के 30 शेयरों का हाल
खुदरा निवेशकों के पोर्टफोलियो में पहले से ही मंदी के संकेत दिखाई दे रहे हैं क्योंकि 1,000 करोड़ रुपये से अधिक बाजार पूंजीकरण वाले 900 से अधिक शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से कम से कम 20% नीचे हैं।

खुदरा महंगाई दर अक्तूबर में बढ़कर 14 महीने के उच्च स्तर 6.21 प्रतिशत पर पहुंच जाने और विदेशी कोषों की निरंतर निकासी के बीच बुधवार को प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी एक प्रतिशत से ज्यादा गिर गए। कारोबारियों ने कहा कि कमजोर तिमाही आय, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे प्रमुख शेयरों में बिकवाली के साथ-साथ अमेरिका और एशियाई प्रतिस्पर्धियों में कमजोर रुख से भी बाजार की धारणा प्रभावित हुई।

दो दिनों की गिरावट में निवेशकों को 13 लाख करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान
बीएसई का बेंचमार्क सेंसेक्स 984.23 अंक या 1.25 प्रतिशत गिरकर 77,690.95 पर बंद हुआ, जो पिछले दिन की गिरावट को जारी रखता है। दिन के कारोबार के दौरान यह 1,141.88 अंक या 1.45 प्रतिशत गिरकर 77,533.30 पर आ गया। एनएसई निफ्टी में लगातार पांचवें दिन गिरावट दर्ज की गई और यह 324.40 अंक या 1.36 प्रतिशत गिरकर 23,559.05 अंक पर आ गया। बीएसई बेंचमार्क दो दिनों में 1,805.2 अंक या 2.27 प्रतिशत टूटा। बुधवार को यह 984.23 अंक या 1.25 प्रतिशत गिरकर 77,690.95 पर बंद हुआ। बीएएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण दो दिनों में 13,07,898.47 करोड़ रुपये घटकर 4,29,46,189.52 करोड़ रुपये (5.09 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर) रह गया।

सेंसेक्स के 30 शेयरों वाले शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, अडानी पोर्ट्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक सबसे ज्यादा गिरावट में रहे। टाटा मोटर्स, एनटीपीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स और इंफोसिस में लाभ रहा।

एनएसई निफ्टी के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर

नवीनतम आंकड़ों से पता चलता है कि खुदरा मुद्रास्फीति ने रिजर्व बैंक के ऊपरी सहनीय स्तर को पार कर लिया है, जो अक्टूबर में बढ़कर 14 महीने के उच्चतम स्तर 6.21 प्रतिशत पर पहुंच गई, जिसका मुख्य कारण खाद्य पदार्थों की बढ़ती कीमतें हैं।

अक्तूबर में एफपीआई ने 94,017 करोड़ रुपये के शेयर बेचे
एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 3,024.31 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची। नवंबर में अब तक एफपीआई ने 23,911 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं। नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड के आंकड़ों के अनुसार अक्तूबर में एफपीआई ने 94,017 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। अक्तूबर में भारतीय शेयर बाजार में एक महीने के दौरान अब तक विदेशी निवेशकों की ओर से ज्यादा बिकवाली की गई। एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो और हांगकांग में गिरावट रही, जबकि शंघाई सकारात्मक दायरे में बंद हुआ। यूरोपीय बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। मंगलवार को अमेरिकी बाजार लाल निशान पर बंद हुए।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.93 प्रतिशत बढ़कर 72.56 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। मंगलवार को बीएसई का सेंसेक्स 820.97 अंक या 1.03 प्रतिशत गिरकर 78,675.18 अंक पर बंद हुआ था। निफ्टी 257.85 अंक या 1.07 प्रतिशत गिरकर 23,883.45 अंक पर बंद हुआ था।
शेयर बाजार (Share Market) में कई दिनों से गिरावट देखने मिल रही है। बीते दिनों में सेसेंक्स (Sensex)और निफ्टी (Nifty) में बड़ी गिरावट दर्ज की जा रही है। वहीं, आज बुधवार को भी दलाल स्ट्रीट लाल दिखाई दी है। कारोबार शुरू करने के बाद गिरावट के चलते मार्केट क्लोज होने तक दोनों ही इंडेक्स उबर नहीं पाए। एक तरफ सेसेंक्स (Sensex) 984 अंकों के साथ गिरकर बंद हो गया। वहीं, निफ्टी(Nifty) 282 अंकों की गिरावट के साथ बंद हो गया। इस बीच कई शेयरों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई हैं। जिसमें रिलायंस, टाटा, अडानी, महिंद्रा जैसी बड़ी कंपनियां शामिल थीं।

दूसरे दिन फिर से दर्ज की गई गिरावट

शेयर बाजार में मंगलवार को भी भारी गिरावट देखी गई थी जिसके बाद आज बुधवार को भी बड़ी गिरावट आई है। बीएसई सेसेंक्स पिछले बंद 78, 675 के स्तर से गिरकर 78,495 के स्तर पर खुला। जिसके कुछ देर बाद ही कारोबार में 500 अंकों से ज्यादा गिरकर 78, 131.36 के स्तर तक गिर गया। जैसे-जैसे बिजनेस आगे बढ़ रहा था वैसे-वैसे गिरावट भी तेज हो गई थी। जिसके बाद, देखते ही देखते बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स 1000 अंकों से ज्यादा गिरकर 77,533.30 के निचे स्तर तक आ गया। लेकिन शेयर बाजार में बिजनेस खत्म होने पर ये 984.23 अंक या 1.25 पर्सेंट तक गिरकर 77,690 के स्तर पर क्लोज हो गया।

वहीं, एनएसई निफ्टी में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है। पूरे दिन लाल रंग में बिजनेस करते हुए निफ्टी-50 भी 374 अंकों तक गिरा है। मार्केट क्लोज होने पर ये गिरावट कुछ कम होती नजर आई, लेकिन फिर भी इंडेक्स 324.40 अंक या 1.36 पर्सेंट तक की गिरावट दर्ज होने के साथ 23,559.05 के स्तर पर क्लोज हुआ।

कई दिनों से है गिरावट का खेल जारी

शेयर बाजार में बीते दो दिनों से लगातार भारी गिरावट दर्ज की जा रही है। लेकिन एक-दो दिनों से हटकर देखें तो करीब 45 दिनों से ज्यादा समय से बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी है। इसका अंदाजा हम इस बात से लगा सकते हैं कि इस अवधि में निफ्टी अपने 52 वीक के हाई लेवल 26,277 से करीब 10 पर्सेंट गिर चुका है। वहीं, सेंसेक्स की बात करें, तो ये अपने ऑल टाइम हाई 85,978 से 8,288 अंकों तक गिरा है।

8 लाख करोड़ रुपये गए पानी में

शेयर बाजार में मंगलवार में गिरावट के बाद बीएसई के मार्केट कैप में करीब 5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की गिरावट आई थी। जिससे बीएसई मार्केट कैप घटकर 4.38 लाख करोड़ रुपये के लेवल पर आ गया था। लेकिन आज बुधवार को और भारी गिरावट दर्ज की गई है। जिसमें एक बार में 8 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा कम हो गया है और गिरकर 4,30,36,059 करोड़ रुपये ही रह गया है।

बुधवार को शेयर बाजार में गिरावट के दौरान 10 शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है। जिसमें कई सारी बड़ी कंपनियां शामिल हैं। गिरावट की बात करें तो, टाटा स्टील (3.40%), एम एंड एम (3.23%), अडानी पोर्ट्स (2.82%), एसबीआई (2.1%), जेएसडब्ल्यू स्टील (2.17%), एचडीएफसी बैंक (2.16%), इंडसइंड बैंक (1.89%), कोटक बैंक (1.87%) और रिलायंस (1.64%) के साथ गिरकर बंद हुआ।

मिडकैप और स्मॉलकैप भी हुए लाल

बैंक निफ्टी में 1000 अंकों की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, मिडकैप और स्मॉलकैप कैटेगरी की बात करें, तो दोनों ही कैटेगरी लाल रंग की दिखी हैं। मिडकैप में शामिल Suzlon Share (8.94%), PSB (5.50%), UCO Bank (4.93%), Biocon Share (4.76%), Paytm (4.58%) और GICRE Share (4.75%) के साथ गिरकर बंद हुए हैं। इसके अलावा स्मॉलकैप में Kopran Share (17.88%), RTN India Share (7.89%) के साथ गिरे हैं।

शेयर बाजार में गिरावट की बड़ी वजहें
1- शेयर बाजार में गिरावट की कई वजहें हैं। इनमें विदेशी संस्थागत निवेशकों की लगातार जारी बिकवाली सबसे बड़ी वजह है। पिछले महीने FII ने 1 लाख करोड़ से ज्‍यादा के शेयरों की बिकवाली की थी। वहीं, पिछले हफ्ते विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजारों से 20 हजार करोड़ रुपए निकाले हैं।

2- भारतीय बाजार से विदेशी निवेशकों के पैसा निकालने की एक और बड़ी वजह डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद निवेशकों का ग्‍लोबल मार्केट की तरफ रुख भी माना जा रहा है। ये सभी यहां से पैसा निकालकर दूसरे बाजारों में ज्यादा कमाई की चाहत में निवेश कर रहे हैं।

3- भारत की कुछ दिग्गज कंपनियों के तिमाही नतीजे बेहद खराब आए हैं। इनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज के अलावा एशियन पेंट्स और इंडसइंड बैंक भी शामिल है। इसके चलते भी निवेशकों ने मुनाफावसूली शुरू की और बाजार पर दबाव बा।

4- अमेरिका के 10 साल वाले यील्ड बॉन्ड में उछाल आया, जिसके चलते डॉलर रुपए के मुकाबले मजबूत हुआ है। इन्वेस्टर्स कमजोर होते रुपए और डॉलर की मजबूती से भी घबराए हुए हैं।

5- इसके अलावा भारत में बढ़ती महंगाई के आंकड़ों ने भी बाजार पर निवेशकों का भरोसा कम किया है। हाल ही में आए आंकड़ों के मुताबिक, अक्टूबर महीने में रिटेल महंगाई दर RBI के 6% के अनुमान से भी कही आगे 6.21% पर पहुंच गई है। ये पिछले 14 महीने में महंगाई का उच्चतम स्तर है।

कब तक संभलेगा शेयर बाजार?
शेयर मार्केट के कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि बाजार में अभी कुछ और गिरावट आ सकती है। हालांकि, ये गिरावट ज्यादा लंबी चलने के आसार कम हैं, क्योंकि बाजार में काफी करेक्शन हो चुका है। शेयर बाजार अपने उच्चतम स्तर से काफी नीचे आ चुका है। अब जल्द इसमें तेजी लौटती दिखेगी।

Vande Bharat Live Tv News
Show More

Vishal Leel

Sr Media person & Digital Creator
Back to top button
error: Content is protected !!