खगड़िया जिला के महेशखूंट के रहने वाले मंतोष केसरी के तीन साल का पुत्र रूद्र कुमार अचानक रविवार के शाम के सात बजे उनके दुकान के सामने से गायब हो गया . परिवार वाले पहले अपने स्तर पर एक घंटे तक बच्चे को खोजते रहे | जब बच्चा नहीं मिला तो उन्होंने आठ बजे शाम को इसकी जानकारी महेशखूंट थाना पुलिस और थाना प्रभारी को दी.पुलिस ने तुरंत टीम बनाकर बच्चे को खोजने में जुट गयी .
.3+