अमित पाटीदार /सारंगी
गुरुवार सारंगी हाट-बाजार के दिन नायब तहसीलदार विरेन्द्र कटारे साहब व अपने स्टाफ के साथ आज माननीय कलेक्टर के आदेशानुसार प्रतिबंधित चाइनीज डोर की बिक्री को लेकर आज सारंगी के पतंग दुकानों पर औचक निरीक्षण किया लेकिन निरीक्षण में प्रतिबंधित चाइनीज डोर दुकानों पर नहीं मिला। जब हमारे संवाददाता ने नायब तहसीलदार साहब से चर्चा की तों उनका कहना है कि आज तो हमें निरीक्षण में किसी दुकान पर चाइनीज डोर नहीं मिली है और हमने चाइनीज डोर नहीं बैचने की बात भी दुकानदारों से कहीं दुकानदारों ने भी प्रशासन को सहयोग करने की बात कही शासन, प्रशासन द्वारा प्रतिबंधित चाइनीज डोर किसी दुकान पर मिलने की सुचना प्राप्त होती है तो उस पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी
निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार वीरेंद्र कटारे , आर आई वसारी, हल्का पटवारी यश रामावत एवं राजस्व विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे