सारंगढ़ संवाददाता-चित्रसेन घृतलहरे,, 10जनवरी2025//आबकारी वृत्त सरिया के द्वारा कंचनपुर चेकपोस्ट में मंगलवार की रात्रि 2 बजे, आरोपी नंदकुमार टोप्पो के बाइक सीजी 13 बी सी 7241 से 4.305 किलोग्राम गांजा जप्त करने और बुधवार की सुबह 9 बजे महानदी के मध्य बने टापू पर ओडिशा की 360 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त की है। सहायक आयुक्त आबकारी सोनल नेताम के मार्गदर्शन में जिले के पूरे आबकारी वृत्त सहित आबकारी वृत्त सरिया के द्वारा की गई लगातार नशीले पदार्थों के विरुद्ध कार्यवाही पर, पूरी टीम के कार्यों की सराहना कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने की है। उन्होंने कहा कि आबकारी टीम ने बढ़िया कार्य किया है। नशे से युवाओं की जिंदगी सहित पारिवारिक और सामाजिक माहौल में अशांति का माहौल बना रहता है। ऐसे गतिविधियों की रोकथाम किया जाना समाज के लिए जरूरी है। ऐसे हमारे बहादुर आबकारी की टीम बधाई के पात्र हैं। सरिया के इस आबकारी टीम में आबकारी उप निरीक्षक विपिन पाठक, आबकारी उपनिरीक्षक हबील खलखो, आबकारी उपनिरीक्षक लोकनाथ साहू,आबकारी मुख्य आरक्षक फागुलाल टंडन, आबकारी मुख्य आरक्षक गणेश धीरज एवं दुकान सुरक्षाकर्मियों का विशेष योगदान रहा।
2,507 Less than a minute