सतना: पुलिस अधीक्षक महोदय आशुतोष गुप्ता,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सतना के निर्देशन में एवं एसडीओपी महोदय नागौद के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जसो निरी.रोहित यादव द्वारा की गई कार्यवाही
*घटना का विवरण*- दिनांक 09/01/25 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की अमानगंज जिला पन्ना तरफ से एक कार में कफ सीरप लाई जा रही है जिसके त्वरित कार्यवाही की जावे तो पकडा जा सका है जो थाना प्रभारी जसो निरीक्षक रोहित यादव द्वारा श्रीमान एसडीओपी महोदया नागौद को अवगत कराकर ग्राम फतेहपुर मैन रोड पर घेरा बंद कर सिल्वर कलर की फोर्ड फियस्टा कार क्रमांक एमपी 16 सी 6030 वाहन को रोक कर कार चालक से नाम पता पूछने पर दीपक अहिरवार एंव सहयोगी द्वारा अपना नाम अर्जुन प्रसाद अहिरवार बताया जो ग्राम उजरौधा थाना कोठी के रहने वाले पाये गये । गाडी की डिग्गी चेक करने पर SANJIVANI HOSPITAL 7722809216 (अर्जुन भाई ) नाम के लिखे हुए सफेद प्लास्टिक की बोरी से कवर 08 नग बाक्स मिले जिनको चेक करने पर कुल 960 नग Codeine phosphate & triprolidine hydrocholoride syrup ONEREX सभी 100 एमएल की मिली । आरोपियों से दस्तावेज के संबंध में पूछने पर कोई भी दस्तावेज नही होना बताया गया । जिससे मौके पर ही विधिवत कार्यवाही करते हुए उक्त ONEREX कफ सीरप को जप्त कर धारा 8/21,22 एनडीपीएस एक्ट 5/13 म.प्र. ड्रग्स कंट्रोल एक्ट का पाये जाने से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
*घटना का विवरण*- दिनांक 09/01/25 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की अमानगंज जिला पन्ना तरफ से एक कार में कफ सीरप लाई जा रही है जिसके त्वरित कार्यवाही की जावे तो पकडा जा सका है जो थाना प्रभारी जसो निरीक्षक रोहित यादव द्वारा श्रीमान एसडीओपी महोदया नागौद को अवगत कराकर ग्राम फतेहपुर मैन रोड पर घेरा बंद कर सिल्वर कलर की फोर्ड फियस्टा कार क्रमांक एमपी 16 सी 6030 वाहन को रोक कर कार चालक से नाम पता पूछने पर दीपक अहिरवार एंव सहयोगी द्वारा अपना नाम अर्जुन प्रसाद अहिरवार बताया जो ग्राम उजरौधा थाना कोठी के रहने वाले पाये गये । गाडी की डिग्गी चेक करने पर SANJIVANI HOSPITAL 7722809216 (अर्जुन भाई ) नाम के लिखे हुए सफेद प्लास्टिक की बोरी से कवर 08 नग बाक्स मिले जिनको चेक करने पर कुल 960 नग Codeine phosphate & triprolidine hydrocholoride syrup ONEREX सभी 100 एमएल की मिली । आरोपियों से दस्तावेज के संबंध में पूछने पर कोई भी दस्तावेज नही होना बताया गया । जिससे मौके पर ही विधिवत कार्यवाही करते हुए उक्त ONEREX कफ सीरप को जप्त कर धारा 8/21,22 एनडीपीएस एक्ट 5/13 म.प्र. ड्रग्स कंट्रोल एक्ट का पाये जाने से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
*जप्ती* – 1. 08 बाक्स 960 नग 100 एमएल की ONEREX कफ सीरप कीमत 187200 रुपये
2. एक सिल्वर कलर की कार फोर्ड फियस्टा क्र. एमपी 16 सी 6030 कीमत 500000/-रुपये
3. नगदी 2840 रुपये । 4. 03 नग मोबाईल 5. गाडी का रजिस्ट्रेशन कार्ड
*जप्त मशरुका कुल कीमती- 690040/- रुपये*
*गिरफ्तार आरोपी*- 1.दीपक अहिरवार पिता रजनीश अहिरवार उम्र 28 साल निवासी उजरौधा थाना कोठी जिला सतना ।
2.अर्जुन प्रसाद अहिरवार पिता कुंजीलाल उम्र 25 साल निवासी उजरौधा थाना
कोठी जिला सतना ।
*सराहनीय भूमिका* – निरीक्षक रोहित यादव थाना प्रभारी जसो, सउनि प्रहलाद कुशवाहा,सउनि एसएल रावत,प्रआर अर्पित सेन,आर संजय यादव ,मआर सौरभी चौरसिया का सराहनीय योगदान रहा ।