आज दिनांक 9 जनवरी 2025 को श्री कस्तूरी लाल इंटर कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई ने विशेष शिविर के समापन दिवस के अवसर पर सर्वप्रथम विद्यालय में स्वच्छता अभियान चलाया तत्पश्चात आज की परियोजना नशा मुक्ति अभियान पर रैली निकाल कर ग्राम वासियों को जागरूक किया तत्पश्चात आज के समापन दिवस का शुभारंभ राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत के साथ किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आयुर्वेद चिकित्सालय फरीदपुर से आए श्री आर डी गौतम जी एवं किसान इंटर कॉलेज से आए कार्यक्रम अधिकारी आदरणीय श्री मनीष कुमार जी एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मोहम्मद इदरीश की एवं उप प्रधानाचार्य श्री चंद्रपाल सागर जी एवं जूनियर हाई स्कूल बाकरगंज के प्रधानाध्यापक श्री अजयपाल गंगवार ग्राम प्रधान श्री रणधीर सिंह यादव जी आदि मौजूद रहे आज के कार्यक्रम में नारी शिक्षा दहेज प्रथा एवं नशा मुक्ति आदि पर गीत नाटक आदि के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया इस मौके पर स्वयंसेवकों को प्रधानाचार्य श्री मोहम्मद इदरीश जी ने पुरस्कृत किया जिसमें प्रथम स्थान सानिया द्वितीय स्थान जेबा एवं तृतीय स्थान भावना का रहा एवं कार्यक्रम अधिकारी इसरार अहमद ने सभी से आग्रह किया कि हम और आप समाज को एक नया आयाम दे एक नई दिशा दें और आज के मुख्य अतिथि श्री रोड गौतम जी ने लोगों को बताया कि हम जो खाने में फास्ट फूड का इस्तेमाल करते हैं इससे बिल्कुल बचकर रहे और ऑर्गेनिक कृषि से जो भी उत्पादित हो रहा है उसे खाएं जिससे कि हमारी आयु लंबी हो और हम स्वस्थ रह सके कार्यक्रम का कुशल संचालन कार्यक्रम अधिकारी ने किया इस अवसर पर विद्यालय के मयंक तिवारी ने अपने गीतों एवम कविता से शमा बांध दिया अध्यापकों में श्री संजीव यादव प्रताप ,हरिओम ,धीरेंद्र पाल निधि ,वंशिका,श्रीमती अमृता मिश्रा श्रीमती पुष्पा शर्मा विशाल कुमार धीरज जी प्रियंका यादव स्वमसेवको में रुचि,सुषमा, हिमांशु,मोहिनी,सुमित अभिषेक, आदि मौजूद रहे
2,501 1 minute read