अखिल भारतीय करणी सेना महिला शक्ति ने किया चाय और बिस्किट का वितरण
अलीगढ़ । अखिल भारतीय करणी सेना महिला शक्ति की बहनों ने प्रदेश अध्यक्ष महिला शक्ति ममता सिंह के दिशा निर्देशन में सासनी गेट चौराहे पर स्थित माता महाकाली मंदिर पर चाय एवं बिस्कुट का वितरण किया । कार्यक्रम संयोजक प्रदेश मंत्री सुगंधि वार्ष्णेय एवं प्रीति गुप्ता रहीं । वहीं ममता सिंह ने बताया कि बढ़ती हुई ठंड को देखते हुए महिला शक्ति ने अलग अलग स्थानों पर चाय वितरण करने का निर्णय लिया है । इस दौरान गौरी तोमर , भारती गौतम और लता वार्ष्णेय ने भी बिस्कुट और चाय वितरण में सहयोग किया साथ ही शैलजा और प्रज्ञा शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में रिद्धिमा वार्ष्णेय , आशी गौतम , रिद्धि , सिद्धि और पलक आदि बहिनें उपस्थित रहीं ।