डिजिटल कृषि कार्ड से एक करोड़ किसानों को मिलेगा लाभ
डिजिटल कृषि मिशन के तहत एक करोड़ किसानों को डिजिटल कार्ड जारी किए गए हैं , जिससे वे केंद्र सरकार की सभी योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे । इनमें सबसे अधिक 32 लाख किसान गुजरात से हैं , इसके बाद उत्तर प्रदेश के 30 लाख और मध्य प्रदेश के 28 लाख किसान शामिल हैं । इस कार्ड को किसानों और उनकी खेती का आधार कार्ड माना जा रहा है , जिससे भूमिहीन किसानों के लिए कल्याणकारी योजनाओं के निर्माण में मदद मिलेगी । किसान इस कार्ड के माध्यम से कृषि ऋण और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे ।