A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेश
Trending

जिले में टीबी मुक्त अभियान : 27 मरीज चिह्नित

शिवानी जैन की रिपोर्ट

जिले में टीबी मुक्त अभियान : 27 मरीज चिह्नित

 

जिले में 100 दिन का सघन टीबी रोगी खोजो अभियान शुरू हो गया है । शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में 400 घरों का सर्वे किया गया , जिसमें 27 टीबी मरीजों की पहचान कर उनका इलाज शुरू किया गया है । मरीजों को छह महीने तक उपचार के साथ पोषण पोटली भी दी जा रही है । जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ . राहुल शर्मा ने बताया कि जिले छह महीने में टीबी मुक्त बनाने के लिए 22 यूनिट , 37 बलगम जांच केंद्र और आधुनिक लैब के जरिये मुफ्त जांच व उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है । घर – घर सर्वे अभियान के तहत अन्य संभावित मरीजों की पहचान जारी है ।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!