पाली रोहट उपखंड क्षेत्र के दूदली और ढूंढली के बीच बाइक पर सवार दो युवक बाइक फिसलने से गंभीर रूप से घायल हुए। दोनों घायल युवको को सड़क पर तड़पते देख रास्ते से गुजर रहे कांग्रेस नेता राजाराम सरगरा डूंगरपुर ने अपने निजी वाहन से उन घायल युवकों को निजदीकी रोहट चिकित्सालय ईलाज के लिए ले जाया गया वहां से प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर के लिए रेफर किया गया। दोनों युवक यहां मजदूरी कर रहे है, वे पानी के पाइप लाइन का कार्य कर रहा है। नरेंद्र निवासी किशनगढ़ (अजमेर) और योगेश मध्यप्रदेश के निवासी बताया जा रहा है।
2,500 Less than a minute