मध्यप्रदेश के पन्ना में एक शख्स के होश तब उड़ गए जब पुलिस ने हेलमेट ना पहनने के लिए उसका चालान काट दिया. हैरानी की बात ये थी कि शख्स दोपहिया वाहन नहीं, पैदल जा रहा था.
पुलिस का काम है जनता की हिफाजत करना. लोगों को किसी तरह की दिक्कत ना हो, इसका ध्यान रखने के लिए पुलिस हर समय मुस्तैद रहती है. लेकिन कुछ पुलिसकर्मियों की वजह से पब्लिक के बीच इनकी छवि धूमिल होने लगती है. पन्ना में ट्रैफिक पुलिसकर्मी अपना टारगेट पूरा करने के लिए किसी का भी चालान काट रहे हैं. इसके भुक्तभोगी ने चालान के साथ एसपी से गुहार लगाई.
शख्स का नाम सुशील कुमार शुक्ला है. पीड़ित चालान के साथ एसपी के पास पहुंचा. उसने बताया कि घटना वाले दिन वो अपनी बेटी के जन्मदिन का इन्विटेशन लेकर जा रहा था. वो ना तो बाइक पर था ना ही किसी अन्य वाहन का इस्तेमाल कर रहा था. लेकिन तभी हेलमेट ना पहनने की बात कहकर उसका चालान काट दिया गया.
पुलिस पर लगाया आरोप
पेशे से मजदुर सुशील ने बताया कि मामला चार जनवरी का है. वो अपनी बेटी के जन्मदिन का निमंत्रण देकर घर लौट रहा था. तभी तीन से चार पुलिसकर्मी उसे पकड़कर थाने ले आए. वहां अनजान मोटरसाइकिल के नंबर के साथ हेलमेट ना पहनने को लेकर उसका तीन सौ का चालान काट दिया. साथ ही कहा कि उन्हें अपना टारगेट पूरा करना है.