मिल गेट मेले में अपार भीड़ से ट्रैफिक हुआ जाम वाहन चालकों को आने-जाने में हुई परेशानी।
पाली मिल गेट पर हर 10 तारीख को लगने वाले मेले में आज अपार भीड़ से ट्रैफिक जाम हो गया आधा घंटे की मस्कत के बाद वाहनों का आना-जाना चालू हुआ प्रशासन के नजर अंदाज से आम लोग हो रहे हैं परेशान ठेले वाले सड़कों के बीच आ जाने से आमजन को परेशानी होती हैं प्रशासन को हर 10 तारीख को व्यवस्था करनी चाहिए भीड़ से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।