मुख्य स्नान/पर्व के दौरान जौनपुर शहरी क्षेत्र का डायवर्जन प्लान मुख्य स्नान पर्व-महाकुम्भ-2025
मुख्य स्नान पर्व दिनांक
पौष पूर्णिमा 13.01.2025
मकर संक्रांति 14.01.2025
मौनी अमावस्या 29.01.2025
बसंत पंचमी 03.02.2025
माघी पूर्णिमा 12.02.2025
महाशिवरात्रि 26.02.2025
*नोटः- सभी मुख्य स्नान पर्व से 02 दिन पहले से मुख्य स्नान पर्व से 02 दिन बाद तक शहरी क्षेत्र के लिये निम्नांकित डायवर्जन व्यवस्था लागू रहेगा व जौनपुर शहर में बड़े/भारी वाहनों का पुर्ण रुप से प्रवेश वर्जित हैः-
*डायवर्जनः-*
1- भदोही रोड से शहर के तरफ आने वाले बड़े/भारी वाहन कोः- मडियाहु से जलालपुर,थानागद्दी, केराकत के रास्ते प्रसाद तिराहा व खुज्जी मोड़ तिराहा होते हुए आजमगढ़ की तरफ जायेंगे ।
2- वाराणसी रोड से आजमगढ़, मऊ, गोरखपुर के तरफ जाने वाले बड़े/भारी वाहनों कोः- जलालपुर चौराहै से दाहिने होकर थाना गद्दी के रास्ते केराकत, प्रसाद तिराहा, आजमगढ़ होते हुये अपने गंतव्य को जायेंगें ।
3- आजमगढ़ रोड से शहर के तरफ आने वाले बड़े/भारी वाहनों कोः- प्रसाद तिराहे से केराकत, थानागद्दी, जलालपुर चौराहे से अपने गंतव्य को जायेंगें ।
4- शाहगंज रोड से शहर के तरफ आने वाले बड़े/भारी वाहनों कोः- शाहगंज से, बदलापुर चौराहा, से अपने गंतव्य को जायेंगें ।
5- प्रयागराज रोड से शहर के तरफ आने वाले बड़े/भारी वाहनों कोः- मछलीशहर से सिकरारा से पकड़ी हाइवे से जलालपुर चौराहा/ बदलापुर चौराहा कि तरफ डायवर्ड किया जायेगा ।
6- सुल्तानपुर के तरफ से आने वाले बड़े/भारी वाहन काः- अलीगंज तिराहा से शहर क्षेत्र में प्रवेश वर्जित होगा । सभी वाहन हाइवे पकड़कर ही अपने गंतव्य को जायेंगें ।