उत्तर प्रदेशबस्ती

फार्मर रजिस्ट्री की प्रगति की समीक्षा बैठक हुई आयोजित

 

बस्ती। एग्रीस्टैक (डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर फॉर एग्रीकल्चर) के अन्तर्गत फार्मर रजिस्ट्री की प्रगति की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में आयोजित हुआ। जिलाधिकारी ने कहा कि संबंधित अधिकारी व सीएचसी संचालक विशेष रूचि लेकर अपेक्षित प्रगति करना सुनिश्चित करें, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता ना बरती जाय। उन्होने यह भी कहा कि प्रतिदिन ब्लाक व तहसीलवार समीक्षा की जायेंगी। उन्होने बीडीओ, एडीओ पंचायत, कोटेदार को भी निर्देशित किया है कि अपेक्षित सहयोग प्रदान करें। उन्होने सीएचसी संचालको को निर्देशित किया कि प्रतिदिन कम से कम 30 व्यक्तियों का फार्मर रजिस्ट्री तैयार करना सुनिश्चित करें। किसी भी तकनीकी समस्या हेतु सीएचसी मैनेजर राहुल सिंह, मो.नं.-7217723771 से सम्पर्क करें।

उन्होने यह भी कहा कि जो सीएचसी संचालक अपेक्षित सहयोग नही करेंगे, तो उनका आईडी डीएक्टीवेट कराने की कार्यवाही की जायेंगा। मुख्य राजस्व अधिकारी कीर्ति प्रकाश भारती ने बताया कि जनपद में कुल 390347 फार्मर रजिस्ट्री तैयार होनी है, जिसमें से अब तक 74507 कृषको का फार्मर रजिस्ट्री तैयार हो गया है। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान, उप जिलाधिकारी शाहिद अहमद, विनोद पाण्डेय, आशुतोष तिवारी, उप निदेशक कृषि अशोक कुमार गौतम, भूमि संरक्षण अधिकारी डा. राजमंगल चौधरी, ईडीएम सौरभ द्विवेदी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी तथा सीएचसी संचालक सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!