लिंग परिवर्तन मामले से जुड़ी पांच एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं। तीन अतर्रा थाना दो शहर कोतवाली में हुई दर्ज
अतर्रा (बांदा )में बच्चों को अगवाकर लिंग परिवर्तन करानेवाला गिरोह सक्रिय है। अगवा बच्चों को बंधक बना पीटने की की शिकायत मंगलवार को जेडीयू सेवादल की जासमीन ने एएसपी से की थी। जांच सीओ अतर्रा को सौंपी गई थी। सीओ जांच रिपोर्ट दे पाते, इससे पहले बुधवार एसपी कार्यालय परिसर में शिकायतकर्ता गुट और आरोपित किन्नर गुट भिड़ गए। पुलिसकर्मियों के सामने मारपीट हुई। इससे आक्रोशित शिकायतकर्ता गुट अशोक लाट के पास धरने पर बैठा रहा। इसपर अतर्रा थानो में तीन एफआईआर दर्ज की गईं। दो लिंग परिवर्तन कराने और एक लिंग परिवर्तन की कोशिश की रहीं। शहर कोतवाली में दो एफआईआर दर्ज हुई। एक लिंग परिवर्तन कराने और दूसरी एसपी ऑफिस में मारपीट की है। पांचों रिपोर्ट दर्ज होने के दूसरे दिन गुरुवार को पुलिस ने तीन पीड़ित किन्नर शिवाकांत उर्फ खुशबू निवासी परसौंजा कर्वी हाल पता अतर्रा, काजल निवासी भरखरी, यासमीन उर्फ नौशाद निवासी बिसंडा का मेडिकल कराया। मारपीट के मामले में एक डॉक्टर ने मेडिकल किया। वहीं, लिंग परिवर्तन के मामले में तीन डॉक्टरों के पैनल सर्जन डॉ. रामेंद्र कुमार, फिजीशियन डॉ. ह्दयेश पटेल और डॉ. कृष्ण कुमार ने मेडिकल किया। एएसपी शिवराज ने बताया कि मेडिकल बोर्ड गठित किया गया है। जांच-पड़ताल की जा रही है।जहां हुआ लिंग परिवर्तन बच्चों को अगवा कर लिंग परिवर्तन कराने, कोशिश करने और एसपी ऑफिस में मारपीट के मामले में अतर्रा के लालथोक निवासी किन्नर धीरो उर्फ कैटरीना, किन्नर बन्नो और मधू, काजल, शिवानी, पलक, नेहा और पांच अज्ञात पर केस दर्ज हुआ है।