
हाथरस भादो पद । कृष्णपक्ष अष्टमी को आज शनिवार र्थ 16 अगस्त को रोहिणी नक्षत्र में से भगवान कृष्ण का जन्म होगा। ही समूचे देशभर के साथ ब्रज की बों देहरी पर धूमधाम से श्रीकृष्ण को जन्माष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है। घरों से लेकर मंदिरों तक कान्हा के जन्म की तैयारी चल रही है। शहर में जगह जगह मटकी फोडने की प्रतियोगिता का आयोजन भी होगा। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आज जिलेभर के प्रमुख मंदिरों में भगवान के भव्य शृंगार किए जाएंगे। आधी रात को जन्म होने के बाद भगवान का दूध, दही, शहद, बूरा अभिषेक किया जाएगा और आराधना कराई जाएगी के शाम मंदिरों में सजावट की जाएगी को शृंगार होंगे, कहीं तो कहीं नौका गंगाजल से अभिषेक कराए जाएंगे। मंदिरों में कान्हा के उन्हें नई पोशाक भोग के लिए आज लड्डू तैयार होते जाएगी। इससे पूर्व रहे। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर कहीं गुब्बारों से पर शहर के प्राचीन मंदिरों में रुई , कहीं हरियाले की मंडी स्थित ठाकुर कन्हैया जी फूलबंगला सजेगा महाराज मंदिर, गुड़हाई बाजार विहार के दर्शन स्थित मंदिर श्री दाऊजी महाराज,घंटाघर स्थित गोविंद भगवान मंदिर, बड़ी कोठी कमला बाजार स्थित बिहारी जी मंदिर, हलवाई खाना स्थित मंदिर श्रीदाऊजी महाराज, पसरट्टा बाजार स्थित मंदिर लक्ष्मी नारायण, किला स्थित मंदिर श्रीदाऊजी महाराज, कमला बाजार स्थित मंदिर ठा. केशव देव महाराज, गांव लहरा स्थित बांकेबिहारी मंदिर में विशेष आयोजनों की तैयारियां चल रही हैं। इस अवसर पर बाजारों में खरीदारी के लिये भीड़ देखने को मिली। सुबह से ही बाजारों में दुकानों पर राधाकृष्ण की मूर्तियां, हिंडोले, पोशाक, मुकुट के अलावा पूजा, व्रत व प्रसाद के लिए सामान की खरीदारी गई। जगह-जगह बाल कृष्ण की पोशाक व सामान की दुकानें लगी हुई थीं। भीड़ के चलते बागला मार्ग, रामलीला मैदान सहित कई बाजारों में कई बार जाम की स्थिति देखने को मिली।