[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले की

सरसींवा के मंधाईभाठा उप स्वास्थ्य केंद्र मे तिरंगे का अपमान, जिम्मेदार अधिकारीयों का लापरवाह रवैया

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

 वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़/समृद्ध भारत डिस्ट्रिक्ट रिपोर्टर चित्रसेन घृतलहरे, 16 अगस्त 2025//स्वतंत्रता दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व पर जहाँ पूरा देश आज़ादी की 79वीं वर्षगांठ का जश्न मना रहा था, वहीं सरसींवा तहसील के ग्राम पंचायत मंधाईभाठा स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र में राष्ट्रीय ध्वज का अपमान हुआ। कार्यक्रम के दौरान तिरंगे को उल्टा फहराया गया, जिसमें ऊपर हरा और नीचे केसरिया रंग दिखाई दिया। यह राष्ट्रीय ध्वज संहिता 2002 और Prevention of Insults to National Honour Act, 1971 का स्पष्ट उल्लंघन है।

झंडारोहण के नियमों का पालन भी नहीं किया गया। जब इस संबंध में संस्था प्रमुख तिलोक साहू से सवाल किया गया, तो उन्होंने जिम्मेदारी सरपंच पर डालते हुए स्वयं को अनजान बताया। उनका रवैया उपेक्षापूर्ण और गैर-जिम्मेदाराना रहा।

मामला जब जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) फिरत राम निराला तक पहुँचा, तो उनका बर्ताव भी असंवेदनशील रहा। शिकायतकर्ता के सवाल पर उन्होंने आपत्तिजनक लहजे में कहा—“तुम क्या धमकी देते हो।”

गाँव के लोग इस घटना से आक्रोशित हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही किसी भी सरकारी संस्थान में न दोहराई जा सके।क़ानून के अनुसार राष्ट्रीय ध्वज का अपमान गैर-जमानती और सज्ञेय अपराध है, जिसके लिए तीन साल तक की सज़ा, जुर्माना या दोनों का प्रावधान है।

अब देखना होगा कि प्रशासन इस गंभीर मामले पर कब और कैसी कार्रवाई करता है।

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!