
पुरदिलनगर कस्बा गढ़ मोहल्ला पंचायती में किया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन भादो पद कृष्ण पक्ष अष्टमी को आज शनिवार 16 अगस्त को रोहिणी नक्षत्र मैं भगवान श्री कृष्ण का जन्म होगा समूचे देशभर के साथ ब्रज की देहरी पर धूमधाम से श्री कृष्णा जन्माष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है घरों से लेकर मंदिरों में कान्हा के जन्म की तैयारी चल रही है शहर में जगह-जगह मटकी फोड़ो प्रतियोगिता का आयोजन भी होगा श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आज जिले भर के प्रमुख मंदिरों पर आज भावय श्रृंगार किए जाएंगे आधी रात को जन्म के बाद भगवान का दूध दही शहद बूरा व गंगाजल से अभिषेक किया जाएगा और उन्हें नई पोशाक का धारण कराई जाएगी इससे पूर्व शाम को मंदिरों में कहीं गुब्बारों से सजावट की जाएगी कहीं हरियाली सिंगर होंगे कहीं फूल बंगला सजेगा तो कहीं नौका विहार के दर्शन कराए जाएंगे मंदिरों में कान्हा के भोग के लिए लड्डू तैयार होते रहे श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर काली माता मंदिर गढ़ मेंन बाजार हनुमान मंदिर जलेसर रोड बालाजी मंदिर ठाकुर मुरली मनोहर मंदिर अंबेडकर तिराह से आगे सभी मंदिरों को फूलों से एवं गुब्बारों से अच्छी तरह से सजाया गया गढ़ के पंचायती स्कूल में विभिन्न प्रकार की झांकियां अक्षय केंद्र बनी जिसमें श्री गणेश झांकी श्री राम झांकी खाटू श्याम शनिदेव भोलेनाथ के साथ में रावण एवं भीष्म पितामह अर्जुन की झांकी आशिक का केंद्र रही श्री राधे कृष्ण की झांकी पानी में मछलियां जगन्नाथ भगवान की झांकी नरसिंह भगवान की झांकी का केंद्र रही काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे