सीधी। आदिवासी विकास विभाग सीधी में सहायक आयुक्त के पद पर पदस्थ प्रभारी सहायक आयुक्त डॉ डी के द्विवेदी को आज₹5000 की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस रीवा ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुकवारी छात्रावास में पदस्थ चपरासी सुखलाल कोल का स्थानांतरण अमरवाह छात्रावास में कर दिया गया था जिसे निरस्त करने हेतु विनय सुखलाल द्वारा सहायक आयुक्त से किया गया कि अमरवाह दूर पड़ता है और कुछ मैं बाद वह सेवानिवृत्ति भी होने वाला है उसे आने-जाने में दिक्कत होगी इसलिए स्थानांतरण निरस्त कर उसे वहीं पर पदस्थ रखा जाए । इस पर सहायक आयुक्त द्वारा₹20000 की मांग की गई। सुखलाल द्वारा सहायक आयुक्त को₹15000 पूर्व में ही दिया जा चुका था और आज₹5000 उनके कार्यालय में देते हुए लोकायुक्त पुलिस रीवा ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आगे की कार्रवाई उच्च विश्राम रेसिपी में जारी है। उल्लेखनीय डॉक्टर द्विवेदी को लगभग 1 वर्ष पूर्व सहायक आयुक्त का प्रभार प्राप्त हुआ था और जिनसे प्राप्त हुआ था वे भी सहायक आयुक्त श्री परिहार रिश्वत लेते धरे गए थे।
2,504 Less than a minute