बार एसोसिएशन चुनाव में कई ने कराए नामांकन
फरीदपुर। बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के लिए कई लोगों ने बृहस्पतिवार को अपने-अपने नामांकन करा लिए। अध्यक्ष पद पर सत्येंद्र सक्सेना व अतुल शुक्ला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर अनूप नारायण मिश्रा व तोमेश चंद्र आर्य, महासचिव पद के लिए सौरभ मिश्रा व सत्येंद्र मिश्रा और विजयपाल सिंह यादव, संयुक्त सचिव के लिए अमित कुमार सिंह तोमर, धनपाल शर्मा, संजीव सिंह तोमर व जीतपाल ने नामांकन कराया।
बृहस्पतिवार को नामांकन पत्रों की जांच की गई। जांच में सभी नामांकन पत्र सही पाए गए। वहीं, किसी भी उम्मीदवार ने अपना नामांकन पत्र भी वापस नहीं लिया। 17 जनवरी को होने वाले चुनाव में ये सभी प्रत्याशी चुनाव के मैदान में अपनी किस्मत आजमाएंगे। सभी प्रत्याशियों के बीच चुनाव होना है।
चुनाव अधिकारी के अनुसार प्रत्येक पद पर एक से अधिक नामांकन होने के कारण इन सभी पदों पर चुनाव कराया जाएगा। वही, उपाध्यक्ष पद के लिए श्याम सिंह, बलराम यादव, अभिषेक कुमार शर्मा, अनंत मिश्रा, कोषाध्यक्ष पदः पर अजीत प्रताप सिंह, कार्यकारिणी सदस्य के लिए सचिन गुप्ता के विरुद्ध कोई नामांकन नहीं आए।
इसलिए इन पदों पर प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। चुनाव अधिकारी अशोक पांडेय, रविंद्र सिंह राठौर, ब्रह्मेन्द्र मिश्रा, ओमवीर गुर्जर, हरमेश यादव ने बताया कि चुनाव 17 जनवरी को कराया जाएगा।