धनबाद——:सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत आज जिला परिवहन कार्यालय में जिला परिवहन पदाधिकारी श्री दिवाकर सी द्विवेदी ने, पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) कार्यालय में ट्राफिक डीएसपी श्री अरविंद कुमार सिंह ने तथा जिले के सभी थानों में एक साथ यातायात के नियमों का पालन कराने की शपथ दिलाई गई..
इस दौरान एमवीआई अभय कुमार, एमवीआई शुभम कुमार, एमवीआई हरीश कुमार, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक सुनील कुमार, रोड इंजीनियरिंग एनालिस्ट अमरेश कुमार, आईटी असिस्टेंट देवेन्द्र कुमार तथा कार्यालय के सभी कर्मी उपस्थित थे..