दीपक राठौर सुसनेर। नगर के तहसील रोड़ स्थित शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी उच्चतर विद्यालय में नि शुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम हुआ जिसमें क्षेत्रीय विधायक भैरूसिंह परिहार बापू के हाथों कक्षा 9 वी की 60 छात्राओं को साइकिल वितरण की गई साइकिल वितरण से अब बालिकाओं को गाँव से स्कूल तक आने जाने में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा और समय भी बचेगा कार्यक्रम के दौरान छात्राओं द्वारा अपने स्कूल में उक्त मांगों जैसे लाइब्रेरी, जिम, सीसीटीवी कैमरे, बाउंड्रीवाल जैसी मांग बालिकाओं द्वारा विधायक बापू से की जिस पर बापू ने प्रमुख मांगो को जल्द पूरा करने का भरोसा छात्राओं ओर स्कूल प्राचार्य को दिलाया।
स्कूल में बोरिंग कराने पर छात्राओं ने विधायक को दिया धन्यवाद
कुछ दिनों पहले शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी उच्चतर विद्यालय में आए दिन हो रही पानी की समस्या को देखते हुवे छात्राओं ओर स्कूल स्टाफ द्वारा एक फोन पर विधायक बापू द्वारा अगले ही दिन विद्यालय में बोरिंग कराने पर छात्राओं ओर स्कूल स्टाफ की तरफ से विधायक बापू और उनकी टीम को धन्यवाद दिया और आगे भी ऐसा ही सहयोग देने की बात कही।
विधायक बापू ने कार्यक्रम में छात्र छात्राओं के लिए की बड़ी घोषणा
विधायक भेरूसिंह परिहार बापू ने साइकिल वितरण कार्यक्रम में कहा कि मेरी विधानसभा में आने वाले 10 वी, 12 वी बोर्ड परीक्षा में आने वाले छात्र छात्राओं आप सभी दिल लगा कर पढ़ाई करे और अच्छे नबर लाए अच्छे नंबर लाने वाले टॉप 10 छात्र छात्राएं को मेरी तरफ से स्कूटी, बाइक उपहार स्वरूप दी जाएगी इस लिए सभी दिल लगा कर मेहनत करे।
विधायक बापू ने विधानसभा में बच्चों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम कराने ओर ऐसे बच्चे जो आर्थिक स्थिति के कारण पढ़ाई से वंचित रह रहे है उन्हें पढ़ाने की बात भी कार्यक्रम में की गई कार्यक्रम में मुक्त अतिथि में विधायक भेरूसिंह परिहार बापू के साथ विधायक प्रतिनिधि राणा चित्रंजनसिंह एडवोकेट, पार्षद नईम अहमद मेव, पार्षद राकेश कानूड़िया, निजाम मंसूरी, सांसद प्रतिनिधि मुकेश हरदेनिया, पत्रकार राकेश बिकुंदिया, पत्रकार दीपक राठौर, विकासनखंड शिक्षा अधिकारी मुकेश तिवारी, स्कूल प्राचार्य के एल मालवीय मौजूद थे कार्यक्रम का संचालन शिक्षक इरफान खान ने किया और आभार शिक्षक पारस जैन ने किया।
वंदे भारत से संवाददाता दीपक राठौर की रिपोर्ट,,
संपर्क= 7415389901