सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी। जिला स्तरीय समीक्षा निगरानी समिति (DLRMC) की बैठक कलेक्टर संदीप जी आर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। आयोजित बैठक में अध्यक्ष नगर पालिका परिषद् मकरोनिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सागर, कार्यपालन यंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास सागर संभाग सागर, परियोजना अधिकारी, जिला शहरी विकास अभिकरण सागर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी मकरोनिया, मालथौन संबंधित निकाय के उपंयत्री एवं कन्सलटेंट की उपस्थिति में विभिन्न निर्माण कार्य की स्वीकृति प्रदान की गई। जिनमें अमृत 2.0 योजना के तहत नगर पालिका परिषद् मकरोनिया में शासन द्वारा स्वीकृत राशि 0.84 करोड़ के विरूद्ध 0.8477 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गई। जिसमें से अतिरिक्त व्यय राशि निकाय द्वारा वहन की जावेगी। स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) 2.0 योजना के तहत नगर परिषद् मालथौन में शासन द्वारा स्वीकृत राशि 6.76 करोड़ के विरूद्ध 7.24 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गई। जिसमें से अतिरिक्त व्यय राशि निकाय द्वारा वहन की जावेगी। इस प्रकार जिला स्तरीय समीक्षा निगरानी समिति (DLRMC) द्वारा 8.0877 करोड़ निर्माण कार्य की स्वीकृति प्रदान की गई जिसमें से अतिरिक्त व्यय राशि नगर पालिका परिषद् मकरोनिया द्वारा 0.077 लाख एवं नगर परिषद् मालथौन द्वारा 0.48 लाख राशि निकाय द्वारा स्वयं वहन की जावेगी। स्वीकृतियां शामिल हैं।
2,506 Less than a minute