राजगंज . सहायक उत्पाद आयुक्त के निर्देश पर धनबाद के राजगंज थाना क्षेत्र के बेलायटांड में ईंट भटे की आड़ में चल रहे नकली अवैध शराब की मिनी फैक्ट्री का भांडा फोड़ हुआ है। दो सौ पंद्रह पेटी नकली अंग्रेजी शराब के साथ भारी मात्रा में स्प्रीट ,रेपर,खाली बोतल,कैरामल कैमिकल जब्त हुआ है।जब्त नकली शराब RS, IB ब्रांड के है सभी नकली शराब इट भट्ठा के बगल में मकान में अवैध शराब धंधेबाज मुरली साह के द्वारा तैयार किया जा रहा था इसे बिहार भेजने का सिलसिला लंबे समय से जारी थी ।
उत्पाद दारोगा अमित कुमार गुप्ता,जितेंदर कुमार सिंह कुलदीप कुमार और जय हेंब्रम के नेतृत्व में उक्त कार्रवाई हुई है।
पूरे मामले पर जानकारी देते हुए उत्पाद दरोगा अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर राजगंज पुलिस की सहयोग से कार्रवाई की गई है करीब 25 लाख रुपए के शराब बरामद हुए हैं धाबाचिता मोड़ के मुरली साव इसमें शामिल है छापेमारी की सूचना मिलते ही मौके से फरार हो गया उसके खिलाफ कार्रवाई के अनुशंसा की