मंडला जिले के जनपद पंचायत मोहगांव अंतर्गत ग्राम पंचायत पलेहरा में मनरेगा के तहत चल रही खेत तलाब काम को सरपंच सचिव द्वारा जेसीबी मशीन से कराया जा रहा है जिसके चलते ग्राम पंचायत में गांव के लोगो को काम नहीं मिल पा रही है ग्रावासियों को काम न मिलने से काम करने के लिए बाहर पलायन कर रहे हैं देखा जाए तो अब तक ग्राम के लोग बाहर काम करने के लिए लगभग 30% लोग दूसरे राज्य पलायन कर चुके हैं बता दें ग्राम पंचायत पलेहरा में मनरेगा के तहत कराया जा रहा खेत तलाब काम में जॉब कार्ड धारियों को काम नहीं दिया जा रहा है सरपंच सचिव और हितग्राही के मिली भगत से जो काम मजदूरों को मिलना चाहिए था उस काम को जेसीबी मशीन से कराया जा रहा है जिससे पता चलता है कि ग्राम पंचायत पलेहरा के सरपंच सचिव द्वारा शासन के पैसा से अपने जेब गर्म करने में लगे हुए है
2,581 Less than a minute