संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा बंशीधर नगर से अनुमंडल मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी और गैर-सरकारी शिक्षण संस्थानों, छात्र संगठनों और क्लबों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर भव्य पूजा-अर्चना की गई। विद्वान पंडितों के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधिवत पूजन, आरती और प्रसाद वितरण किया गया।
पूजा को लेकर बच्चों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। तीन-चार दिन पहले से ही छात्र-छात्राएं पूजा स्थलों की साफ-सफाई और पंडाल निर्माण में जुटे थे। सोमवार को रंग-बिरंगे परिधानों में बच्चे अपने-अपने विद्यालयों और पूजा स्थलों पर पहुंचे।
पूजा पंडालों में भक्ति गीतों से पूरा माहौल भक्तिमय बना रहा। श्रद्धालुओं ने मां सरस्वती की पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि और खुशहाली
की कामना की। पूजा के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया।
इन स्थानों पर हुआ भव्य आयोजनः
पाल्हे कला ओंकारेश्वर महादेव मंदिर परिसर, बागीचा शिव मंदिर परिसर श्री बंशीधर इन्फोटेक इंस्टीट्यूट ऑफ कंप्यूटर सेंटर, अंबालाल पटेल बालिका उच्च विद्यालय, उसका कला, भौजपुर कधवन, कोल्झिकी जंगीपुर, चितविश्राम, मर्चवार, हेन्हों, सलसलादी, सुलसुलिया, नरखोरिया, नरही, बारोडीह, मंगरदह, पुरैनी, गरबांच, अलकर, विलासपुर, कुबा, हलिवंता गांव सहित विभिन्न सरकारी और गैर-सरकारी विद्यालयों में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर भव्य पूजन-अर्चन किया गया।