A2Z सभी खबर सभी जिले की

साधु सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बनकटा बुजुर्ग के वार्षिक उत्सव को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए त्रिभुवनदत्त

मोहम्मद जावेद पत्रकार

आलापुर (अम्बेडकरनगर) संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर ने ही संविधान में पुरुषों के बराबर महिलाओं को अधिकार प्रदान किया है जिससे महिलाएं भी डी.एम., एस.पी., इंजीनियर, डॉक्टर, मास्टर बनने का अवसर पा रही है अन्यथा महिलाओं को शिक्षित होने का अधिकार नहीं था। महिलाओं के शिक्षित होने पर दो घरों में ज्ञान का दीप प्रकाशित होता है क्योंकि शिक्षित व्यक्ति ही समाज में फैले अंधकार को दूर कर सकता है ।उक्त बातें साधु सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बनकटा बुजुर्ग के वार्षिक उत्सव को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए त्रिभुवनदत्त ने कही। मालूम हो अंबेडकरनगर विधान सभा क्षेत्र आलापुर के विकास खंड जहांगीरगंज में स्थित श्री साधू सिंह उ•मा• माध्यमिक विद्यालय बनकटा बुजुर्ग में शनिवार को वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव/पूर्व सांसद/आलापुर विधायक त्रिभुवनदत्त रहे। मुख्य अतिथि विधायक त्रिभुवन दत्त ने कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया विद्यालय के प्रबंधक प्रकाश सिंह एवं प्रधानाचार्य कौशलेंद्र सिंह के नेतृत्व में अपने सहयोगी साथियों के साथ विधायक त्रिभुवनदत्त का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। वार्षिक उत्सव के अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई। मुख्य अतिथि ने छात्र/छात्राओ के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का कुशल संचालन प्रधानाचार्य कौशलेंद्र सिंह ने किया। उक्त अवसर पर विद्यालय के संरक्षक रणविजय सिंह, रमाशंकर मिश्र,सपा नेता मनोज जायसवाल,कृष्णकुमार पाण्डेय,राजेंद प्रसाद दाढ़ी, ओंकारनाथमिश्र,बी•के•सिंह , ओमकार नाथ सिंह, बच्चूलाल सोनकर,नायबे आलम,प्रमोद पाण्डेय,राजेश यादव,अनिल कुमार,देवमणि यादव,बाकेलाल गौतम,संजय गौतम,आनन्द विश्वकर्मा, अभिषेक सिंह,पवन तिवारी, पप्पू गौतम,रामप्रकाश सहित अध्यापक अध्यापिकाएं, छात्र/छात्राए एवं अभिभावक उपस्थित रहें।

Back to top button
error: Content is protected !!