
अंबेडकरनगर- जलालपुर
“स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही लगातार जारी”
स्वास्थ्य विभाग की कृपा दृष्टि से बखूबी फल फूल रहा है अवैध हॉस्पिटल
यादव चौराहा जलालपुर से मित्तूपुर रोड पर गीतांजली नाम से संचालित हो रहा हॉस्पिटल,
विस्तृत खबर प्रकाशित होने के बावजूद और स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद भी नहीं हो रही है कार्यवाही। लगता है किसी बड़े घटना को दावत देने का या तो फिर इंतजार होने का बेसब्री से कर रहा स्वास्थ्य विभाग। जब तक कोई घटना घटेगी नहीं तब तक स्वास्थ्य विभाग की आंखें खुलेंगे नहीं
नगपुर स्वास्थ्य विभाग के अधीक्षक को भी अवगत कराया गया था वह कार्यवाही करने का आश्वासन दिए थे।
अब भगवान श्री हरि नारायण जाने जाने अंदर ही अंदर कौन सी खिचड़ी पक गई जो अस्पताल पर कार्रवाई होने के बजाय और धडल्ले से चलने लगा।