
जनता और सरकार के साथ ठगी।
देवरिया पार्क हॉस्पिटल विज्ञापन 26 फरवरी के दैनिक जागरण अंक में प्रकाशित है।
यह पार्क हॉस्पिटल डॉ पी एन कुशवाहा का है , जो कि इसके प्रोपराइटर है। इस विज्ञापन में डा सतीश यादव जिनकी डिग्री एम डी लिखा गया है ।ये रशिया से एम बी बी एस है और यहां पात्रता परीक्षा भी नहीं दिए है, यानि इनकी डिग्री अवैध है। मरीजों को बरगलाने के लिए ये हथकंडा है।दूसरा नाम डॉ धीरज सिंह एनेस्थीसिया हैं ये मेडिकल कॉलेज देवरिया में पोस्ट हैं लेकिन प्रधानाचार्य की कृपा से खुलेआम विज्ञापन देकर अपनी सेवा बेच रहे हैं और मेडिकल कॉलेज में एनेस्थीसिया के डॉक्टर की कमी से ऑपरेशन टाला जाता है।
सोया हुआ और बिका हुआ स्वास्थ्य विभाग जनता और सरकार दोनों के साथ कर रहा है छल।