
बड़ी खबरें
➡लखनऊ-3 साल बेमिसाल कार्यक्रम में सीएम योगी, विधायक राजेश्वर सिंह जनता के लिए समर्पित-CM, सरोजनीनगर की जनता का अभिनंदन- सीएम, 3 साल में क्षेत्र का विकास हुआ- सीएम योगी, विकास प्रदर्शनी का आयोजन देखकर अच्छा लगा, विकासशील योजनाओं को धरातल पर उतारा-CM, CM योगी ने MLA राजेश्वर सिंह की तारीफ की, 3 साल में राजेश्वर सिंह ने विकास को गति दी, 32 हजार करोड़ की परियोजनाएं शुरू हुई है-CM, 1200 करोड़ की लागत का कन्वेंशन सेंटर बनेगा, फॉरेंसिक इंस्टीट्यूट का निर्माण होगा- सीएम योगी, सरोजनीनगर में 4000 से अधिक विकास कार्य-CM
➡लखनऊ-3 साल बेमिसाल कार्यक्रम में सीएम योगी , सोलर संवाद और विकास प्रदर्शनी का आयोजन, सरोजनीनगर MLA राजेश्वर सिंह भी मौजूद, क्षेत्रीय विकास कार्यों को लेकर लगी प्रदर्शनी, सरकार की उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया, मंत्री सुरेश खन्ना, मेयर समेत तमाम नेता मौजूद, RML लॉ कालेज के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन, 40 विभागों के द्वारा विकास कार्यों की प्रदर्शनी लगी, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह भी मंच पर मौजूद, 24000 करोड़ के 4000 विकास कार्यों का शिलान्यास, विकास कार्यों पर लघु फिल्म को देख रहे हैं सीएम
➡लखनऊ: आज लोकभवन में होगी कैबिनेट की बैठक, आज 10 बजे होगी कैबिनेट की बैठक, कैबिनेट बैठक के बाद मंत्री परिषद की बैठक होगी, सभी मंत्रियों को बैठक में बुलाया गया,, राज्य मंत्रियों को भी बैठक में बुलाया गया, मंत्री परिषद की बैठक में पहुंचेंगे राज्य मंत्री, आज 10:30 बजे से मंत्री परिषद की बैठक
➡लखनऊ-3 साल बेमिसाल कार्यक्रम में विधायक राजेश्वर सिंह, 403 विधानसभाओं में तमाम विकास कार्य हुए-राजेश्वर,सीएम योगी ने माफिया राज को ध्वस्त किया-राजेश्वर, उत्तर प्रदेश में रामराज्य की स्थापना की है- राजेश्वर, महाकुंभ में 65 करोड़ से अधिक श्रद्धालु आए-राजेश्वर, योगी जी ने उत्तरप्रदेश को शिखर पर पहुंचाया-राजेश्वर
➡लखनऊ-लखनऊ में प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना पर कार्यशाला, योजना की प्रगति, कार्यान्वयन व रणनीतियों पर हुई चर्चा, बुनियादी ढांचे और औद्योगिक विकास पर कार्यशाला हुई,भविष्य को रणनीति पर भी हुई विस्तृत चर्चा, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नंद गोपाल गुप्ता रहे मौजूद, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान मर्करी हॉल में हुआ आयोजन
➡लखनऊ-वॉलीबॉल संगठन की मीटिंग में लिया गया फैसला , डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की अध्यक्षता में मीटिंग,यूपी में जल्द वॉलीबॉल लीग आयोजित होगी-ब्रजेश,प्रतियोगिता के लिए समिति का होगा गठन- ब्रजेश, एसोसिएशन में नए पदाधिकारी की नियुक्ति की गई
➡लखनऊ-अंसल के खिलाफ 11 मुकदमे और दर्ज, सुशांत गोल्फ सिटी थाने में 10 मुकदमे दर्ज, हजरतगंज में एक और मुकदमा दर्ज, कंपनी और पदाधिकारी के खिलाफ केस दर्ज, धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोप लगे, अंसल पर केस दर्ज होने का सिलसिला जारी
➡लखनऊ-रोड पर चल रही क्रेन से गिरा भारी सामान, लोहे का सामान गिरने से हादसा होने से टला, भीड़भाड़ वाली रोड पर गिरा लोहे का सामान, क्रेन चालक की लापरवाही से गिरा सामान, लखनऊ के 1090 चौराहे का मामला
➡मैनपुरी -भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के नेताओं का प्रदर्शन, नेताओं ने अपनी मांगों को लेकर एसपी को दिया ज्ञापन, साथी के ऊपर ग़लत मुक़दमा दर्ज होने का किया विरोध, किसान नेताओं को SP ने दिलाया न्याय का भरोसा, किसान नेताओं ने कचहरी पहुंच किया विरोध प्रदर्शन
➡मुरादाबाद -पॉश इलाके में दिन दहाड़े गोलीबाजी से हड़कंप, भाजपा पार्षद ने फौजी के बेटे को मारी गोली, मामूली बात के चलते दोनों पक्षों में हुआ विवाद, तत्काल घायल को अस्पताल में कराया भर्ती, अजय तोमर पर मयंक को गोली मारने का आरोप, पार्षद पर मामूली बात पर गोली मारने का आरोप, घायल मयंक फ़ौज में भर्ती होने की कर रहा तैयारी, सूचना मिलते ही घायल के परिवार में मचा कोहराम, मुरादाबाद के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र का मामला
➡बाराबंकी – डीएम के आदेश पर खाद्य सुरक्षा टीम का छापा, होली पर्व के मद्देनजर प्रशासनिक टीम की छापेमारी, रामनगर, हैदरगढ़-जहांगीराबाद में छापेमारी अभियान , FSDA की टीम ने कुल 13 नमूने जांच के लिए भेजे, मिठाई, खोया और अन्य खाद्य पदार्थों की सैम्पलिंग, 25 किलो छेना, 115 किलो खोया को नष्ट कराया, 125 किलो रंगीन कचरी को मौके पर कराया नष्ट.
➡प्रयागराज-इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी खबर, इरफान सोलंकी को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, , इरफान सोलंकी को हाईकोर्ट ने दी जमानत, रंगदारी मांगने के मामले में इरफान को राहत, इमरान उल्ला और विनीत विक्रम ने रखा पक्ष, जमानत के बाद भी इरफान जेल में ही रहेंगे, इरफान सोलंकी का गैंगस्टर का मामला लंबित
➡फर्रुखाबाद -युवक को चलती ट्रेन पर स्टंट करना पड़ा महंगा , युवक चलती ट्रेन से नीचे गिरा, लोगों ने बचाया, कासगंज से कानपुर जा रही थी ट्रेन, स्टंट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल , थाना कमालगंज क्षेत्र के रेलवे ट्रैक का मामला
➡अलीगढ़ -करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष हुए हाउस अरेस्ट,AMU में आज होली खेलने का पहले किया था ऐलान, जाने से रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने की कार्रवाई, करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष ठा. ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा, कहा- AMU प्रशासन ने होली मिलन की हामी भरी , नहीं दी कोई लिखित परमिशन- ज्ञानेंद्र सिंह , बन्नादेवी थाना इलाके के रिसाल सिंह नगर का मामला.
➡बिहार-बिहार के भोजपुर में 25 करोड़ रुपए की डकैती, भोजपुर में तनिष्क ज्वेलरी शोरूम में बड़ी डकैती, 10 बदमाशों ने शोरूम कर्मचारियों को बंधक बनाया, बदमाशों ने असलहे के दम पर कर्मचारियों को धमकाया, सुरक्षाकर्मियों के हथियार भी बदमाश साथ ले गए, पुलिस एनकाउंटर में 2 आरोपी गोली लगने से घायल, भोजपुर के नगर थाना क्षेत्र में गोपाली चौक की घटना
➡कौशाम्बी- अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ अभियान, दबिश देकर 650 कुंतल लहन नष्ट कराया, सैकड़ों लीटर अवैध शराब भी बरामद की, अवैध शराब जब्त कर 10 लोगों को पकड़ा, गंगा के तराई क्षेत्र में पुलिस ने की कार्रवाई.
➡बरेली -पेपर देकर घर लौट रही छात्रा संग छेड़खानी, 13 वर्षीय किशोरी से की मनचले ने छेड़खानी, पीड़ित परिवार ने पुलिस से की शिकायत, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ा, सीबीगंज का थाना क्षेत्र के गोकुलपुर गांव का मामला
➡अमरोहा -बिजली विभाग के JE को एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा, जेई को 45 हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा , टीम की कार्रवाई से बिजली महकमे में हड़कंप मचा , सिबोरा बिजली घर पर तैनात था जेई रत्नेश कुमार, जेई रत्नेश कुमार,संविदा कर्मी पुष्पेंद्र सिंह पर केस, डिडौली कोतवाली में दोनों पर दर्ज कराया मुकदमा
—————————————