
आलापुर (अंबेडकरनगर) लोकसभा सांसद संत कबीरनगर लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद का आलापुर विधानसभा क्षेत्र के न्यौरी चौराहे पर पहुंचने पर ब्लॉक प्रमुख रामनगर विकास यादव एवं मोहम्मद फारुकी (जिला उपाध्यक्ष छात्र सभा ) के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को इमादपुर निवासी युवा सपा नेता संदीप यादव की बहन के शादी समारोह में जाते समय न्यौरी मुख्य चौक पर सांसद लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद का ब्लॉक प्रमुख रामनगर विकास यादव के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
युवा सपा नेता संदीप यादव के बहन की शादी समारोह में पहुंचकर सांसद ने वर वधु को आशीर्वाद दिया। शादी समारोह में पहुंचने पर परिवार वालों ने सांसद का स्वागत किया।
इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष राम सकल यादव, पूर्व सदस्य जिला पंचायत प्रदुमन यादव,कृष्ण कुमार यादव, सैयद इंतखाब आलम, युवा सपा नेता मोहम्मद फारुकी, ग्राम प्रधान अमड़ी सुनील यादव,फिरतू शर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।