
कुशीनगर / सुकरौली बाज़ार , अह्रिरौली बाज़ार स्थानीय थाना क्षेत्र के अनंतपुर गांव निवासी एक अभियुक्त पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया। प्राप्त सूचना के मुताबिक अभियुक्त अनिरुद्ध सिंह पुत्र लाल जी सिंह निवासी अनंतपुर थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर के विरुद्ध परिवार न्यायालय में मुकदमा पंजीकृत था। अनिरुद्ध सिंह न्यायालय में पेश नहीं हो रहा था।तब न्यायालय ने वारंटी जारी कर न्यायालय में पेश करने के लिए अहिरौली बाजार पुलिस को निर्देश दिया। जिसमें पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसका मेडिकल परीक्षण के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवतहां ले गए थे। जहां से मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस उसकी छानबीन में जुटी हुई है।
क्षेत्राधिकारी कसया कुंदन कुमार सिंह ने संवाददाता को बताया कि भरण पोषण के मुकदमे का वांछित वारंटी अभियुक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से भाग निकाला हैं। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम जुटी है,अति शीघ्र उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।