A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशहरदोई

गिरोह के सरगना समेत चार पर लगा गैंगस्टर एक्ट

*गिरोह के सरगना समेत चार पर लगा गैंगस्टर एक्ट, हरियावा पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार*

*तथाकथित किसान नेता खालिद खां पर लगा गैंगस्टर, हुए गिरफ्तार, कुछ महीने पहले ही जेल से जमानत पर आए थे।

पिहानी कोतवाली क्षेत्र में सक्रिय एक संगठित अपराधी गिरोह पर कानून का शिकंजा कस दिया गया है। पिहानी कोतवाल विद्यासागर पाल ने गैंग के सरगना सहित चार लोगों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है।

पुलिस की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक खालिद खां पुत्र बुद्धा निवासी नेदुरा थाना हरियावा अपने तीन साथियों के साथ आर्थिक व भौतिक लाभ लेने के उद्देश्य से समाज विरोधी क्रिया कलापों में लिप्त है।

पुलिस के अनुसार इस गिरोह की गतिविधियों से आमजन में भय और दहशत का माहौल है। कुछ महीने पहले खालिद खां एक मुकदमे में जेल से जमानत पर आया है। जनता में इतनी दहशत है कि कोई भी व्यक्ति इनके विरुद्ध शिकायत दर्ज कराने या गवाही देने का साहस नहीं करता। आरोपियों की आपराधिक प्रवृत्ति को देखते हुए गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम, 1986 के तहत कार्रवाई की गई है। खालिद खां पर पिहानी थाने में आपराधिक इतिहास भी है। रंगदारी लूट जैसे संगीन दो मुकदमे दर्ज हैं।

हरियावां थाना अध्यक्ष बालेंद्र मिश्रा ने बताया कि पिहानी कोतवाली में मुकदमा दर्ज होने की वजह से खालिद खान को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना अध्यक्ष बालेंद्र मिश्रा, कांस्टेबल शैलेंद्र कुमार व लोकेश सैनी रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!