A2Z सभी खबर सभी जिले कीङीङवाणा-कुचामनराजस्थान

सूचना प्रौद्यौगिकी विभाग की टीम ने किया ई- मित्र व आधार केंद्रो का निरीक्षण

नियमानुसार विसंगतियों पाई जाने पर किया जुर्माना

डीडवाना-कुचामन जिले के शहरी क्षेत्र में गुरुवार को सूचना प्रौद्यौगिकी एवं संचार विभाग डीडवाना-कुचामन के द्वारा गुरुवार को शहरी क्षेत्र के ई – मित्र व आधार केंद्रो का निरीक्षण किया गया।

विभाग के उप निदेशक शिवराज सोनी ने बताया कि जिला स्तरीय आईटी टीम सदस्य कैलाशचन्द कुमावत, प्रौग्रामर, पंकज कुमार प्रौग्रामर, सुरजा राम भगत, सहायक प्रौग्रामर, नरेश टेलर कार्यवाहक प्रोग्रामर एवं टिकम चन्द सहायक प्रोग्रामर ने शहरी क्षेत्र के ई-मित्र एवं आधार केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें सभी ई-मित्र द्वारा उपभोक्ताओं को टोकन प्रिंण्टेड रसीद, निर्धारित रेट लिस्ट, को ब्राण्डेड बैनर, ई-मित्र कियोस्क प्रमाण पत्र, निरीक्षण एवं सुझाव पुस्तिका व समय समय पर जारी विभागिय निर्देशों की पालना और ई-मित्र सेवाओं के लिए निर्धारित दर के संबंध में जांच की गई ।

 

साथ ही सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के वी.सी. कक्ष में ई-मित्र कियोस्क की स्थानीय सेवा प्रदाता अतिशय के जिला प्रतिनिधी एवं निरीक्षण दल द्वारा ई-मित्र धारकों को ई-मित्र संचालन के सम्बंध में आवश्यक दिशानिर्देश प्रदान कर विभागीय नियमों का सख्ती से पालन कर आमजन से निर्धारित शुल्क लेने हेतु निर्देशित किया।

 

उन्होंने बताया कि सभी उपभोक्ताओ/आम जन को ई मित्र से कार्य करवाने के बाद उनसे टोकन की प्रिण्ट रसीद लेनी चाहिए ताकि ई मित्र धारको के द्वारा अवैध वसुली को रोका जा सके।

विभाग के उप निदेशक ने बताया कि

शहरी क्षेत्र में स्थापित दो ई-मित्र धारको द्वारा परिचय पत्र धारण नहीं होना पाया गया जिस पर उनके विरूद्ध नियमानुसार शास्ति आरोपित की गयी।

Natwar Lal Jangid

ङीङवाणा-कुचामन जिले से संबंधित खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। जिला संवाददाता- वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्टर- नटवर लाल जांगिड़ मोबाइल नंबर-: 9179069501
Back to top button
error: Content is protected !!