बलिया

नए सत्र का पहला दिन : टीम पीहू ने ऐसा स्वागत किया कि बच्चे रह गए दंग

बलिया।नए सत्र के पहले दिन विद्यालय पहुंचे बच्चों का गुरुजनों ने शानदार ढंग से इस्तकबाल किया। स्कूल पहुंचे बच्चों का ऐसा स्वागत किया कि वे दंग रह गए. इसी क्रम में पी एम श्री विद्यालय अमृतपाली दुबहर में बच्चों पर स्कूल स्टाफ द्वारा चंदन-रोरी का तिलक लगाकर और पुष्पवर्षा कर नौनिहालों का अभिनंदन किया गया। शिक्षकों के स्वागत से बच्चों के चेहरे खिल गए। इसको लेकर बच्चों में काफी उत्साह का माहौल बना रहा।


सभी बच्चों को शिक्षा देना हमारा लक्ष्य: प्रतिमा

इस अवसर पर राज्य पुरस्कार प्राप्त प्रधानाध्यापिका प्रतिमा उपाध्याय “पीहू”ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता है कि हर घर में शिक्षा की अलख जगाई जाए, जिससे कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित ना रह जाऐ। हर घर में लड़की हो चाहे लड़का सबसे पहले शिक्षा फिर उसके बाद कोई काम हमारा लक्ष्य है कि गरीब किसानों एवं निर्धन लोगों के बच्चे को अच्छी शिक्षा मिले मेरी पहली प्राथमिकता है। जिससे बच्चे पढ़ लिख कर कुछ बने और देश का नाम रोशन करें। नए सत्र के प्रथम दिन mdm मीनू के अलावा विशेष रूप से बच्चों को हलवा खिलाया गया। प्रधानाध्यापिका प्रतिमा उपाध्याय के साथ शिक्षा मित्र निरूपमा एवं कविता यादव की सक्रियता रही।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!