मैनपुरी के थाना बेवर की रहने वाली गीता देवी पत्नी श्री नेत्रपाल श्रीवास्तव मोहल्ला पीपल वाली गली थाना बेवर जनपद मैनपुरी के मूल निवासी पीड़िता ने बताया दिनांक 31/3/2025 करीब 7:30 बजे मेरा बेटा शिवम् श्रीवास्तव पुत्र नेत्रपाल श्रीवास्तव अपने घर पर मोटरसाइकिल खड़ी कर रहा था। तभी मेरी गली में निवास कर रहे । सुंदर गुप्ता गौरव गुप्ता गाली गलौज करने लगे जब मैंने मना किया । तो उनके भाई रवि उर्फ शेरू गुप्ता साहिल गुप्ता लाठी डंडों के साथ मेरे घर में घुस गए। और मारपीट करने लगे । तभी मेरी बेटी प्रिया ने बचाने की कोशिश कि तो उसको भी लातघूसो से मारना शुरू कर दिया। और उसको जमीन पर पलट कर बेज्जती करने लगे। मुश्किल से जान बचाकर दरवाजा बंद किया। प्रार्थी ने लिखित में थाना बेवर में प्रार्थना पत्र दिया। लेकिन दो दिन तक किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई। उसके बाद एसपी कार्यालय जाकर प्रार्थना पत्र दिया है। और न्याय की गुहार लगाई है।