
राज्यसभा अध्यक्ष जी को रामजी लाल सुमन की सदस्यता समाप्त करनी ही होगी – अमित तोमर
फरीदपुर (बरेली)। ठाकुर संग्राम सिंह उर्फ महाराणा सांगा जी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में ठाकुर महासभा के मंडल अध्यक्ष अमित कुमार सिंह तोमर एडवोकेट ने कहा कि राज्यसभा अध्यक्ष महामहिम उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जी को राज्यसभा सदस्य रामजीलाल सुमन की सदस्यता समाप्त करनी ही होगी। देश में हो रहे विरोध के बावजूद अभी तक सदस्यता समाप्त नहीं हुई ऐसा प्रतीत होता है कि इसमें सदन के नेता जगत प्रकाश नड्डा, उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह तथा विपक्ष के नेता मल्लिका अर्जुन खड़गे की मौन स्वीकृति है जो कि अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ठाकुर महासभा मांग करती है कि शीघ्र सदस्यता समाप्त की जाए। महाराणा सांगा की जयंती पर उनको सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब रामजीलाल सुमन की राज्यसभा से सदस्यता समाप्त की जाए। ठाकुर महासभा की बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष फरीदपुर उमेंद्र प्रताप सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष क्यारा सचिन कुमार सिंह, फरीदपुर ब्लॉक महामंत्री अनुराग सिंह, संगठन मंत्री राजा रघुनंदन सिंह, रोहित सिंह, राजा शिवराज सिंह, राजीव कुमार सिंह तोमर, आकाश कुमार सिंह भदोरिया, सौरभ सिंह सहित अन्य कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी ने शीघ्र सदस्यता समाप्त करने की मांग की है। संपादक वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ जिला बरेली