A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेछत्तीसगढ़रायगढ़रायपुर

हीरक जयंती पर स्काउट गाइडस की भव्य साइकिल रैली का आयोजन

पर्यावरण व जल संरक्षण का सन्देश

हीरक जयंती पर स्काउट-गाइड्स की भव्य साइकिल रैली का आयोजन

 

जनप्रतिनिधियों ने साइकिल चलाकर दिया पर्यावरण व जल संरक्षण का संदेश

 

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 01 मई 2025/भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की स्थापना के 75वें हीरक जयंती वर्ष के अवसर पर सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला संघ द्वारा पर्यावरण एवं जल संरक्षण के प्रति जनजागरूकता फैलाने हेतु एक भव्य साइकिल संदेश रैली का आयोजन किया गया। यह रैली प्रातः 7 बजे सरसीवां बस स्टैंड से आरंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पेंड्रावन स्थित नर्सरी में सम्पन्न हुआ। यह आयोजन राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव एवं राज्य सचिव कैलाश सोनी के निर्देशन में तथा जिला मुख्य आयुक्त अजय गोपाल एवं पदेन जिला आयुक्त व जिला शिक्षा अधिकारी एल.पी. पटेल के मार्गदर्शन में किया गया। जिला आयुक्त द्वारा फीता काटकर व जिला मुख्य आयुक्त द्वारा हरी झंडी दिखाकर अतिथियों के साथ रैली की शुभारंभ की गई आयोजन को एक प्रेरणादायक जन-जागरूकता अभियान के रूप में दिशा प्रदान की गई।करीब 5 किलोमीटर लंबी इस साइकिल रैली में जिले भर के सीनियर स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स एवं रेंजर्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों ने बैनर, पोस्टर, तख्तियों, पाम्पलेट्स और साउंड सिस्टम के माध्यम से गूंजते नारों के साथ नगरवासियों को पर्यावरण व जल संरक्षण का संदेश दिया। रैली की विशेष बात यह रही कि जनप्रतिनिधियों और संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भी साइकिल चलाकर सहभागिता निभाई। नर्सरी परिसर में प्राकृतिक सौंदर्य का अवलोकन करते हुए उन्होंने पर्यावरण सरंक्षण पर प्रेरक विचार व्यक्त किए।

 

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर पंचायतअध्यक्ष प्रतिनिधि सुमेश बंजारे, सुभाष जालान, आजीवन सदस्य कान्हा अग्रवाल, झाडूराम साहू, पार्षद श्यामू पांडे एवं बद्री, समाजसेवी संतोष शर्मा एवं सुनील शर्मा, जिला सचिव डॉ. पूनम सिंह साहू, संयुक्त जिला सचिव गुणवती साहू, जिला संगठन आयुक्त लिंगराज पटेल एवं जिला संगठन आयुक्त गाइड धात्री नायक, जिला प्रशिक्षण आयुक्त शंकर लाल साहू, जिला प्रशिक्षण आयुक्त मीना जांगड़े , सहायक जिला संगठन आयुक्त भागवत प्रसाद साहू मुख्यालय आयुक्त पवन कुमार नायक, विकासखंड सचिव सारंगढ़ कन्हैया लाल लहरे तथा विकासखंड सचिव बिलाईगढ़ हेतराम चेलक , ओंकारेश्वर श्रीवानी ,कलेश्वर साहू , अनीता महिष हायर सेकंडरी स्कूल पेंड्रावन प्राचार्य के साथ समस्त स्टाफ कन्या शाला के प्राचार्य सेजश सरसीवां के प्राचार्य के सहित जिले के समस्त स्काउट-गाइडर्स, रोवर्स-रेंजर्स एवं स्काउट्स-गाइड्स उपस्थित रहे।यह आयोजन न केवल भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की गौरवशाली परंपरा को सम्मानित करता है, बल्कि पर्यावरण एवं जल संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जनसहभागिता और संवेदनशीलता को सुदृढ़ करने की दिशा में एक अनुकरणीय प्रयास के रूप में उदाहरण प्रस्तुत करता है।

Back to top button
error: Content is protected !!