A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेछत्तीसगढ़ताज़ा खबरधमतारीस्थानीय समाचार

गुदगुदा में वार्षिक परीक्षा परिणाम जारी, पदाधिकारियों ने छात्रों का किया हौसला अफजाई

श्रवण साहू,कुरूद. शासकीय माध्य. शाला गुदगुदा सभागार मे शाला प्रबंधन और विकास समिति के पदाधिकारियों की उपस्थिति में स्थानीय वार्षिक परीक्षा परिणामों की घोषणा की गई। वार्षिक परीक्षा परिणाम में केन्द्रीयकृत परीक्षा कक्षा 8 वी में कु. भूमिका साहू प्रथम, सानिया साहू दितीय, ़ित्रप्ती साहू तुतीय स्थान तथा कक्षा 7 वी में कु. शालिनी साहू प्रथम, नूतन साहू द्वितीय, गीतांजली साहू तृतीय तथा कक्षा 6 वीं में कु. किरण साहू प्रथम, मानवी साहू द्वितीय तथा क्षमा साहू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

शाला प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों ने कक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की पुरूस्कृत करने की घोषणा करते हुए उनकी हौसलाअफजाई भी की। इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति की बैठक में शाला अनुदान, शला मरम्मत कार्य, एसएमसी, इको क्लब तथा आत्मरक्षा मद में प्राप्त हुए शासकीय फंड के वार्षिक आय-व्यय की जानकारी कैशबुक, बिल वाउचर सहित समिति के पदाधिकारियों को दी गई ।

इस दौरान शास. उमावि एसएमसी अध्यक्ष एवनलाल साहू, शाला प्रबंधन और विकास समिति अध्यक्ष भीमराम साहू, बसंत साहू, शैलेन्द्र साहू, कामता साहू, हिरामन साहू, धनराज साहूू साहित संस्था प्रमुख दुर्गेश द्विवेदी, जतीश सिन्हा, एनआर बघेल, मनोज नेताम उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!