
बलिया। यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की किताब का विमोचन गुरुवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने लखनऊ में किया। आनंदीबेन पटेल के जीवन पर आधारित पुस्तक ‘चुनौतियां मुझे पसंद हैं’ के विमोचन कार्यक्रम में जगदीप धनखड़ के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक के अलावा राज्य मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों के साथ ही विभिन्न शैक्षिक सामाजिक एवं साहित्यिक गतिविधियों के लिए राज्यपाल व मुख्यमंत्री के अलावा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा सम्मानित बलिया के पी एम श्री विद्यालय अमृतपाली की प्रधानाध्यापिका प्रतिमा उपाध्याय पीहू भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रही।
चुनौतियां मुझे पसंद है” के विमोचन के बाद बोली प्रतिमा: “मेरे जीवन केसुखद पलो में महत्वपूर्ण पल है इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में शामिल होना”
- कार्यक्रम के समापन के बाद प्रतिमा उपाध्याय ने कहा कि ये पुस्तक एक नई प्रेरणा है।उन्होंने कहा कि आज मैं स्वयं को अति गौरवान्वित महसूस कर रहीं हूं कि मुझे राजभवन, लखनऊ से महामहिम राज्यपाल महोदया के पुस्तक विमोचन कार्यक्रम मे आमंत्रित किया गया , उनके जीवन और अनुभवो पर आधारित ये स्वरचित पुस्तक निश्चित रूप से हम सभी के जीवन में प्रेरणा की अजस्र धारा प्रवाहित करने का कार्यकरेगी गौरतलब हो कि चुनौतियां मुझे पसंद हैं नामक इस किताब में राज्यपाल के जीवन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी को समाहित किया गया है। सामान्य राजनीतिक कार्यकर्ता से लेकर गुजरात की महिला मंत्री और उसके बाद मुख्यमंत्री और सबसे लंबे समय तक उत्तर प्रदेश की राज्यपाल की जिम्मेदारी संभालने तक संघर्षों को इसमें बताया गया है।