
बांदा
शहर में ई रिक्शा को वन वे करने के दृष्टिगत रामलीला मैदान में एडिशनल एसपी शिवराज जी की अध्यक्षता में एआरटीओ शंकर जी सिंह, सिटी मैजिस्ट्रेट संदीप केला,पीटीओ राम सुमेर यादव, बालखंडी नाका चौकी प्रभारी विवेक कुमार सहित शहर के व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक संपन्न हुई।जिसके अंतर्गत ई रिक्शा को वन वे करने के दृष्टिगत प्रथम चरण में इसे लागू कर सफल बनाने हेतु सहमति प्रदान की गई। 01/05/2025 की सुबह से रात्रि तक प्रतिदिन ट्रैफिक पुलिस के सिपाही लगभग सात स्थानों पर वन वे बैरियर लगाकर उक्त ट्रैफिक नियम का पालन करेंगे। ताकि शहर की जनता को जाम के झाम से राहत मिल सके वन वे यातायात व्यवस्था को शहर में लागू किया जा रहा है