[pj-news-ticker]

उत्तर प्रदेशबस्ती

बिजली गिरने से पति-पत्नी की मौत खेत में काम के दौरान हुआ हादसा

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

✍️अजीत मिश्रा✍️

बस्ती (यूपी)

⭐बिजली गिरने से पति-पत्नी की मौत खेत में काम के दौरान हुआ हादसा⭐

⭐अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान ने,बताया कि मृतकों के परिवार को मिलेगा आर्थिक सहायता ⭐

बस्ती।। वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के रेहार जंगल गांव में बुधवार को खेत में काम करते समय एक दंपती की बिजली गिरने से हो गई मौत मृतक रामचरन (55) और उनकी पत्नी चंद्रावती (52) खेत में कृषि कार्य कर रहे थे। मौसम अचानक बदला और तेज गर्जना के साथ बिजली गिरी। बिजली सीधे दंपति पर गिरी। आसपास के ग्रामीणों ने धुआं उठते देखा और मौके पर पहुंचे। लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी ग्रामीणों ने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी वाल्टरगंज थाने की पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। गांववालों के अनुसार, रामचरन और चंद्रावती मेहनती किसान थे। वे सुबह से खेत में काम कर रहे थे।

अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान ने मामले की पुष्टि की उन्होंने बताया कि मृतकों के परिवार को आर्थिक सहायता दी जाएगी। मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!