
✍️अजीत मिश्रा✍️
बस्ती: रूधौली में दो आत्महत्याओं का मामला: 21 वर्षीय युवती ने घर के कमरे में लगाई फांसी, दूसरे गांव में युवक ने भी दी जान
बस्ती जिला के रुधौली थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग गांवों से युवक-युवती की मौत की खबर सामने आई है। दोनों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छतरिया गांव में 21 वर्षीय नंदिनी गौड़ ने अपने घर के कमरे में दुपट्टे से फांसी लगा ली। वह दो बहनों में दूसरे नंबर की बहन थी।
घटना स्थल का जायजा
उनके तीन भाई भी हैं। उनके पिता पारसनाथ रसोइया का काम करते हैं। घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार दुबे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने भी मौके का निरीक्षण किया। सीओ स्वर्णिमा सिंह ने घटना स्थल का जायजा लिया।
पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मौत के सही कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। घटना से दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।
फांसी मे लगाकर आत्महत्या की
रुधौली थाना क्षेत्र के थुम्हवा पांडे में तीस वर्षीय युवक ने घर के अंदर कमरे में कुंडी से फांसी मे लगाकर आत्महत्या कर ली । सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है । वहीं युवक की मौत को लेकर परिवार में रोना पीटना पड़ा हुआ है ।
थुम्हवा पाण्डेय निवासी तीस वर्षीय मनोज कुमार प्रजापति पुत्र रामरतन प्रजापति अज्ञात कारणों से मकान के अंदर कमरे में छत की कुंडी से फांसी पर लटक कर आत्महत्या कर ली । उसकी मौत को लेकर परिवार में रोना पीटना पड़ा हुआ है । मौत की सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार दुबे मौके पर हमराहियों के साथ पहुंचकर तथा फोरेंसिक टीम पहुंचकर छानबीन किया है।
पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
तथा शब को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है । मृतक मनोज कुमार अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। मृतक के दो पुत्र तथा एक पुत्री हैं । उसकी मौत को लेकर पत्नी मालती देवी का रो-रो कर बुरा हाल है । वही परिवार में रोना पीटना पड़ा हुआ है। मृतक मनोज कुमार मुंबई में मजदूरी का काम करता था।दो महीना पहले वह मुंबई से घर आया हुआ था।