A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशकुशीनगर

कुशीनगर में 450वें डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन, केंद्रीय मंत्रियों का हुआ आत्मीय स्वागत

कुशीनगर ।जिले में आज एक ऐतिहासिक क्षण के रूप में 450वें डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. चंद्रशेखर पेम्मासामी एवं कीर्तिवर्धन सिंह ने संयुक्त रूप से केंद्र का उद्घाटन किया, जिससे क्षेत्रवासियों को पासपोर्ट सेवाओं की सुविधा स्थानीय स्तर पर उपलब्ध हो सकेगी ।

कार्यक्रम के दौरान, नगरपालिका अध्यक्ष विनय जायसवाल के प्रतिनिधि मनीष जायसवाल ने दोनों केंद्रीय मंत्रियों का स्वागत प्रभु श्रीराम की प्रतिमा (मोमेंटो) भेंट कर किया। यह सम्मान भारतीय संस्कृति और आस्था का प्रतीक माना गया, जिससे अतिथियों ने गहरी प्रसन्नता व्यक्त की।

उद्घाटन समारोह में सांसद जगदंबिका पाल सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। केंद्रीय मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि यह केंद्र पासपोर्ट सेवाओं को सुलभ बनाने और देश में सुशासन के विजन को मजबूती प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है ।

इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों ने भी इस पहल का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि इससे पासपोर्ट सेवाओं के लिए लंबी दूरी तय करने की आवश्यकता नहीं रहेगी।

Back to top button
error: Content is protected !!