
ट्रैक्टर की चपेट में आकर 12 वर्षीय बालक की मौत
28 अप्रैल को दोपहर करीब दो बजे पिलखना के पास एक ट्रैक्टर ने 12 वर्षीय सैफ अली को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सैफ अपने भाई रिहान के साथ पिता को खाना देकर घर लौट रहा था। पिलखना चौराहा स्थित फर्नीचर की दुकान से लौटते वक्त अकराबाद रोड पर स्थित पशु चिकित्सालय के पास ट्रैक्टर चालक ने उनकी साइकिल में टक्कर मार दी। टक्कर से सैफ अली ट्रैक्टर के पहियों के नीचे आ गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और तहरीर मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।