
एएमयू की प्रवेश परीक्षा में नकल करते दो अभ्यर्थी पकड़े गए
एएमयू की कक्षा 11वीं की प्रवेश परीक्षा के
दौरान पटना के आरपीएस रेजीडेंशियल स्कूल में नकल करते दो अभ्यर्थी पकड़े गए। ये अभ्यर्थी परीक्षा कक्ष के बाहर बैठे सॉल्वर की मदद से पेपर हल कर रहे थे और छोटे ब्लूटूथ हेडफोन के जरिए मोबाइल फोन से कनेक्ट थे। बायोकेमिस्ट्री विभाग के मोहम्मद फुरकान खान ने इन अभ्यर्थियों के संदिग्ध हाव-भाव को देखकर उनकी तलाशी ली, जिसमें मोबाइल फोन और हेडफोन जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद हुए। प्रॉक्टर प्रो. वसीम अली ने बताया कि इस मामले को विश्वविद्यालय की परीक्षा कमेटी के सामने रखा जाएगा, जो जल्द ही कुलपति को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। अब यह संभावना जताई जा रही है कि अभ्यर्थियों को कुछ वर्षों के लिए या हमेशा के लिए एएमयू की प्रवेश परीक्षा से डिबार कर दिया जाए।